मनोरंजनमहाराष्ट्र
Maharashtra News माजरी के थानेदार के रूप में अजीत सिंह देवरे की नियुक्ति पर पाटाला ग्रामपंचायत और सामाजिक संघटन ने किया सत्कार

रिपोर्टर वहाबअली सैय्यद चंद्रपूर महाराष्ट्र
अजीत सिंह देवरे ने हाल ही में यहां थाने के थानेदार के तौर पर कार्यभार संभाला है. चंद्रपूर जिले के पोलीस स्टेशन माजरी चे नवनियुक्त ठानेदार अजितसिंह देवरे के नियुक्ती पर ग्रामपंचायत पाटाळा के सरपंच विजेंद्र बाबाराव वानखेडे, तथा ग्रामपंचायत पाटाला, महिला ग्रामसंघ पाटाळा की अध्यक्ष सौ . उत्क्रांती वानखेडे , समाजसेविका भाग्यश्री पोटे और पाटाला ग्रामवासी ने ठानेदार अजितसिंह देवरे मुलाकात की और विभिन्न विषयों पर चर्चा की। और उनके नियुक्ती पर उनका पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया। अजीत सिंह देवरे पिछले दो साल से माजरी में पोलीस उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। थानेदार विनीत घागे के तबादले के बाद अजीत सिंह देवरे को माजरी ठाणे का प्रभार दिया गया है। कुछ दिनों तक उन्होंने थानेदार- प्रभारी का दायित्व निभाया।