अपराधउत्तरप्रदेश

Uttar Pradesh News लिखियहवा घाट से नौतनवां पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने 54 बोरी चावल, 8 साइकिल व 1 मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

रिपोर्टर सुनील कुमार जायसवाल महराजगंज उत्तर प्रदेश

नौतनवां पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त टीम ने तस्करी कर ले जा रहे 54 बोरी चावल तथा तस्करी में इस्तेमाल 8 साइकिल व 1 मोटर साइकिल को बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि भोर में साइकिल व मोटर साइकिल से तस्करी का सामान लिखियहवा घाट से होकर भारत से नेपाल की तरफ जा रहा है। इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए नौतनवा पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंच के छापेमारी किया इसमें तस्कर समान छोड़ कर नेपाल की तरफ फरार हो गये लेकिन एक तस्कर को पकड़ा गया। जिसका नाम संदीप पुत्र भागू चौधरी उम्र करीब 21 वर्ष निवासी खजानी थाना ठरकी जिला रूपनदेही नेपाल बताया जा रहा है साथ ही बता दें कि इस गिरफ्तारी टीम में मुख्य रूप से उ0नि0 धीरज कुमार, हे0का0 दीपक यादव, सहायक उ0नि0 संकल्प शर्मा, राकेश कुमार राय, आर डेनिस, संतोष कुमार सिंह, सुन्दर राव सहित देवेन्द्र देशमुख शामिल रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button