Uttar Pradesh News बुजुर्ग दम्पति दुकान में रहने को मजबूर छोटा बेटा करना चाहता है बेघर

रिपोर्टर कमलेश कुमार शुक्ला कानपुर उत्तर प्रदेश
कानपुर संबाद दाता मामले में एडीसीपी पूर्वी आकाश पटेल ने वायरल वीडियो के संबंध में अपना बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्रारा थाना चकेरी का एक वीडियो आधी अधूरी व भ्रामक जानकारी के साथ डाला जा रहा है जिसमें एक गभॅवती महिला गाड़ी में बैठी दिख रही है कानपुर में थाना चकेरी क्षेत्र के पटेल नगर निवासी बुजुर्ग दम्पति को अपने ही घर में बहू बेटे बेघर कर दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर करना चाहते हैं,सेना से नायब के पद से रिटायर बुजुर्ग को अपने ही घर में एक कमरा नसीब नहीं है वह घर पर बनी दुकान पर रह कर गुजारा कर रहे हैं जिसमें उन्हें सौचालय तक नसीब नहीं है बुजुर्ग ने अदालत में वाद दायर कर दिया विवाद बढ़ने पर कोर्ट ने आदेश दिया किसुनवाई ह़ोने तक बेटा और बहू अपने माता-पिता को घर से बेदखल नहीं कर सकते साथ ही पुलिस को आदेश दिया कि बुजुर्ग दम्पति को वापस घर पर कब्जा दिलानें का आदेश दिया बेटा पिता को हथौड़े से मारने की कोशिश कर रहा है आदेश के बाद पुलिस ने खाना पूर्ति करते हुए उन्हें मकान में बनी दुकान में कब्जा दिला दिया रामा देबी चौकी प्रभारी नीरज बाबू ने बताया कि दोनों पक्षों में दोपहर विवाद हो गया था जिसमें बेटा पिता पर हथौड़े से मारने की कोशिश कर रहा था
कमलेश शुक्ला जिला संबाद दाता कानपुर नगर यूपी



Subscribe to my channel