Uttar Pradesh News चरखारी शर्द नवरात्रि व दशहरा के त्योहार को लेकर कोतवाली प्रागंण में उपजिलाधिकारी

रिपोर्टर मनोज कुमार महोबा उत्तर प्रदेश
डा. प्रदीप कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश चन्द्र की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक की गई तथा कोतवाली क्षेत्र के नगर के अलावा आने वाले गावों गावों में जो लोग दुर्गा पंडाल लगाते हैं उन्हें बुलाकर बिशेष निर्देश देते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि जहाँ देवी पठार बनाये वहाँ बिधुत के नग्गे , कटे तारो का उपयोग न करें वहीं बिधुत बिभाग के एस. डीओ को भी निर्देश दिये कि नव रात्रि के समय किसी प्रकार की बिधुत कटौती न हो पुलिस क्षेत्राधिकारी ने भी बताया कि ध्वनि प्रदूषण से परहेज रखे तथा मुर्ति बिसर्जन के समय कोई ब्यक्ति नशा न करें ओर छोटे बच्चों को तालाब से दूर रखे इस मोके पर कोतवाली प्रभारी गणेश कुमार, एस. एस. आई. मधुरेष त्रिपाठी, सदर चौकी प्रभारी सुभाष तिवारी, अशोक महाराज, करन यादव, गब्बर सिंह, धरमपाल, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामपाल कुशवाहा, पूर्व प्रधान राजाराम, रामराजा तिवारी,सन्तोष बजरंगी, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे,



Subscribe to my channel