उत्तराखण्डराजनीति

Uttarakhand News यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग तहसील विकास नगर देहरादून उत्तराखंड बाजार में बाधित यातायात व्यवस्था पटरी से उतरी जाम के झाम से जनता त्रस्त प्रशासन व्यवस्था बनाने में व्यस्त यूटिलिटी पिकअप वाहन एवं रिक्शा डेली वाले मस्त

जोगिंदर सिंह बेदी की रिपोर्ट

यमुनोत्री:- बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग सेना का भी एक मुख्य आवागमन मार्ग है उक्त मार्ग सीमा पर भारतीय सेना के आने-जाने के लिए मुख्य रूप से बनाया गया था परंतु विकास नगर बाजार जोकी उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों और बसा हुआ है वर्तमान में उक्त मार्ग की स्थिति बदतर हो चुकी है जिसकी वजह है विकास नगर में लगने वाला जाम जिसकी मुख्य भूमिका निभा रहा है विकास नगर बाजार में आड़ी तिरछी खड़ी पिकअप यूटिलिटी वाहन एवं दुकानदारों के बाहर खड़ी ढेलिया जीने दुकानदारों द्वारा कुछ पैसे लेकर अपनी दुकान के सामने खड़ा कराया हुआ है उक्त जाम में आवश्यक सेवा वाहन रोगी वाहन सैन्य वाहन कई घंटे तक फंसे रहते हैं उक्त परेशानी का सज्ञान लेते हुए लगातार स्थानीय पुलिस प्रशासन अवैध रूप से पार्किंग में खड़े वाहनों के चलान इत्यादि कर करते रहते हैं परंतु व्यवस्था पटरी पर आने का नाम नहीं ले रही है जिसकी वजह है सफेद पोश नेताओं का उक्त अवैध कार्य को संरक्षण जब भी पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने जाता है पिकअप चलाने वाले ड्राइवर किसी स्थानीय नेता का खुद को आदमी बताकर नेता को अपनी औरत बताने की धौस दिखाकर अधिकारियों पर रोब ग़ालिब करते हैं ऐसे में स्थानीय दुकानदार भी कार्यवाही करने के अधिकारी को डराने धमकाने का प्रयास करते हैं सूत्रों की माने तो कई पिकअप यूटिलिटी चालक विकास नगर बाजार की नामी व्यापारियों पर हाथ साफ कर चुके हैं परंतु ढाक के तीन पात व्यापारी कुछ दिन बाद सब कुछ भूल जाते हैं और फिर से अवैध अतिक्रमण में व्यस्त हो जाते हैं अब देखना यह है कि खबर का सज्ञान लेकर करवाई होती है या फिर ऐसे ही लोगों को परेशान होना पड़ेगा

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button