Uttar Pradesh News आगरा आम आदमी पार्टी महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सपना गुप्ता ने कहा है

रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश
आगरा;- आम आदमी पार्टी महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सपना गुप्ता ने कहा है कि सांसद संजय सिंह जी को ई डी की जांच में गिरफ्तार कर जेल भेजना केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार का डर साफ नज़र आता है मोदी सरकार के खिलाफ जिसने भी अपनी आवाज बुलंद की, नरेंद्र मोदी जी ने उसको जेल भिजवा दिया है। लेकिन आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह जी ने जितने भी मामले उठाए हैं वह सब पुख्ता मामले हैं मोदी सरकार आज अपनी गरिमा भूल चुकी है, संजय सिंह ने लोकसभा में जो भी मुद्दे उठाएं तब- तब संजय सिंह जी को तत्काल प्रभाव से लोकसभा से बाहर बिठा दिया गया लेकिन आज तक संजय सिंह जी की आवाज को दवा नहीं पाए हैं क्योंकि सच्चाई को कभी दबाया नहीं जा सकता है क्योंकि सच्चाई एक दिन जनता के सामने जरूर आती है। केंद्र में बैठी मोदी सरकार झूठ पर झूठ बोले जा रही है और जनता को गुमराह करने का काम कर रही है आज देश की हालत बाद से बदतर हो चुकी है कारोबार की हालात पहले ही बहुत खराब है और वेमतलब के टैक्स लगाकर व्यापारियों को जबरदस्ती परेशान किया जा रहा है। और जिन गरीबों के मसीहा बनने का दावा करती है सरकार, वही गरीब जनता आज भुखमरी के कगार पर पहुंच चुकी है देश की जीडीपी की हालत भी खराब है लेकिन इन सारी बातों से केंद्र में बैठी मोदी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। संजय सिंह जी की यह लड़ाई अब “आम आदमी पार्टी” समूचे भारत में लड़ेगी क्योंकि एकमात्र आम आदमी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो आज भी जनता की आवाज को लोकसभा से लेकर सड़क तक बुलंद किए हुए हैं यह लड़ाई संजय सिंह जी के बाहर आने तक जारी रहेगी 12 घंटे ई डी विभाग ने सांसद संजय सिंह जी के निवास पर अपनी पूरी कार्रवाई की लेकिन अधिकारियों को कोई ऐसा सुब्रत हाथ ना लगा जिससे की संसद संजय सिंह दोषी करार पाए जाएं। मोदी सरकार आज आम आदमी पार्टी से घबरा गई है इसीलिए इस तरह का दुश प्रचार कर पार्टी को बदनाम करके सांसदों को जेल भेजने का काम कर रही है झूठे मुकदमे लगवा कर पुलिस को भी गुमराह कर रही है इस तरह आम आदमी पार्टी का कार्य करता चुप नहीं बैठेंगे ,सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे, माननीय राष्ट्रीय नेतृत्व की आह्वान पर बहुत जल्द आगरा में भी संजय सिंह जी की गिरफ्तारी तथा जेल भेजना के विरोध में आंदोलन किया जाएगा। आगरा का कार्यकर्ता अब चुप नहीं बैठेगा जल्द ही आंदोलन की रणनीति बनाकर समूचे आगरा में पार्टी सांसद संजय सिंह जी के समर्थन में आंदोलन किया जाएगा।।