
रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
नारनौल:- आज ऐतिहासिक नगर नारनौल की एक बेटी रिद्धिमा यादव पुत्री जितेंद्र रहीश 2023-24 राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन संगठन मान्यता प्राप्त NSPO द्वारा ताइक्वांडो प्रतियोगिता आज फिर बेटी ने दूसरा गोल्ड मेडल जीतकर अपने परिवार, अपने समाज, अपने शहर, अपने जिले महेंद्रगढ़ का गौरव नाम ऊंचा कियाइस बिटिया के द्वारा ऐसा कीर्तिमान रचने से सभी के दिलों में खुशी की लहर है।
इस बिटिया ने गोल्ड मेडल जीतने का श्रेय अपने माता पिता और गुरु को समर्पित होकर दिया।
भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी के द्वारा चलाई गई योजना बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के तहत देश की हर बेटी आज पढ़ लिख कर देश का गौरव बढ़ा रही हैं और बेटी बचाओ के तहत जो भ्रूण हत्याएं गर्भ में ही बेटी को मारकर की जाती थी उस पर भी पूर्ण रोक लगाकर घटती कन्या जन्म दर अब संतुलित किया जा रही है।
Subscribe to my channel