*-अपर पुलिस अधीक्षक ने इटहिया शिव मंदिर के व्यवस्थाओं का लिया जायजा*
*-अपर पुलिस अधीक्षक ने इटहिया शिव मंदिर के व्यवस्थाओं का लिया जायजा*
*-मंदिर परिसर, मार्ग व पार्किंग की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष ठूठीबारी को दिये निर्देश*
*महराजगंज:* जिले में आगामी सावन माह और कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना ठूठीबारी अंतर्गत प्रसिद्ध इटहिया शिव मंदिर का भ्रमण कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में लापरवाही न बरती जाए। CCTV कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने, संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी बनाए रखने और इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम को सक्रिय रखने का आदेश दिया गया। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए महिला पुलिस कर्मियों की पर्याप्त तैनाती की गयी है। निरीक्षण के दौरान, ठूठीबारी थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद रहे। मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत कर स्थानीय आवश्यकताओं की भी जानकारी ली गयी।