अपराधउत्तरप्रदेश

Uttar Pradesh News करोड़ों की जमीन का विवाद, फर्जी तरीके से नाथू बाबा मंदिर को हड़पने का किया जा रहा प्रयास, आरोप

रिपोर्टर उमाकांत यादव अंबेडकर उत्तर प्रदेश

अंबेडकर:- मामला जनपद नगर मुख्यालय का अकबरपुर तहसील के अंतर्गत पुरानी तहसील के पास नाथू बाबा का एक स्थान जो की नाथू बाबा मंदिर के नाम से जाना जाता है। जिस पर विगत कई वर्षों से विवाद चल रहा है। इस विवाद में दोनों पक्षों द्वारा अपनी दावेदारी पेश की जा रही है। एक पक्ष द्वारा यह कहा जा रहा है की यह गौड़ समाज की सार्वजनिक संपत्ति है और दूसरे द्वारा हथियाने का प्रयास किया जा रहा है। जिस प्रकरण में मीडिया कर्मियों की पड़ताल में यह देखने को मिला की संपत्ति में एक पक्ष अगले पक्ष के द्वारा यह कहा जा रहा है कि इसका मालिकाना हक हमारे पास है जबकि अभिलेखो के अनुसार देखने पर यह उलट प्रतीत होता है। नाथू बाबा मंदिर के समिति के अध्यक्ष राम अचल गौड़ के अनुसार इसका मालिकाना हक तथा मुख्य मार्ग के किनारे स्थापित होने के कारण किराएदारी प्रणाली में भुगतान मंदिर के खाते में जाना चाहिए, परंतु वास्तविकता इससे इतर है। मंदिर नाथू बाबा मंदिर के अध्यक्ष राम अचल गौड़ के अनुसार मंदिर की संपत्ति को हड़पने की नीयत से किराएदारो द्वारा तथा कथित प्रबंधक के तौर पर:साधु गौड़ द्वारा अन्य किराएदारों द्वारा अतिक्रमण कर तथा पूरी संपत्ति को हड़पने का प्रयास किया जा रहा हैं। जबकि इस मंदिर का हाउस टैक्स तथा जलकर टैक्स नगर पालिका में वास्तविक अध्यक्ष द्वारा जमा किया गया है। यह मीडिया द्वारा नहीं कहा जा रहा है यह नाथू बाबा मंदिर के समिति द्वारा बताया गया। कथित किराएदार साधु गौड़ द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर अवैध तरीके से गौड़ समाज की जमीन हड़पने का प्रयास किया जा रहा है जिसके संदर्भ में अध्यक्ष राम अचल गौड द्वारा अंबेडकर प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन किया गया तथा यह कहा गया कि अगर शासन प्रशासन द्वारा इसको अमल में नहीं लाया गया तो गौड समाज के लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मामले को लेकर गौड समाज द्वारा जनपद मुख्यालय के अंबेडकर नगर प्रतिमा के निकट धरना प्रदर्शन किया गया तथा जिलाधिकारी को गौड समाज के अध्यक्ष राम अचल गौड द्वारा सभी समस्याओं से जिला अधिकारी को अवगत कराया गया अब यह भविष्य के गर्भ में है की गौड समाज के लोगों को न्याय मिल पाता है या नहीं।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button