Madhya Pradesh News नैनपुर में शुभारंभ हुआ विभागीय राज्य स्तरीय पिट्टू प्रतियोगिता

रिपोर्टर इन्द्रमेन मार्को मंडला मध्य प्रदेश
मंडला शासन जनजातीय कार्य विभाग के आदेशानुसार एवं सहायक आयुक्त विजय तेकाम एवं सहायक संचालक डी एस उद्दे जनजातीय कार्य विभाग मंडला के मार्गदर्शन में तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी मंगल पंद्रे के नेतृत्व में और डी एस ठाकुर पी टी आई व विकासखंड क्रीड़ा प्रभारी नैनपुर की अगुवाई में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैनपुर जिला मंडला में आयोजित विभागीय राज्य स्तरीय पिट्टू प्रतियोगिता का शुभारंभ कृष्णा पंजवानी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नैनपुर , सहायक संचालक डी एस उद्दे जनजातीय कार्य विभाग मंडला , पूजा राणा नायब तहसीलदार नैनपुर , जनक सिंह रावत थाना प्रभारी थाना नैनपुर, के के पटेल सेवा सेवानिवृत पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी, प्रतियोगिता संयोजक अनूप अग्रवाल प्राचार्य कन्या नैनपुर की गरिमामयी उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ ।विभागीय राज्य स्तरीय पिट्टू बालक बालिका प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत 21 जिलों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं । जिसको 4 जोन में विभक्त किया गया है । जो क्रमशः पूर्व क्षेत्र , मध्य क्षेत्र , पश्चिम क्षेत्र और दक्षिण क्षेत्र के बालक बालिकाएं इसमें भाग ले रहे हैं । प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पूजा कर किया गया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत और सम्मान मंगल पंद्रे जिला क्रीड़ा अधिकारी, डी एस ठाकुर पी टी आई, एम पटेल पी टी आई के द्वारा पुष्प हार , बैच और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही अतिथियों के द्वारा चारों क्षेत्र के जनरल मैनेजर और सभी पी टी आई का सम्मान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नैनपुर और सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग मंडला के द्वारा किया गया। इस उद्घाटन समारोह में कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल नैनपुर के बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेते हुए बहुत बढ़िया, सुंदर और शानदार स्वागत गीत में नृत्य और सामूहिक आदिवासी लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गई। राज्य स्तरीय पिट्टू प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पूर्व क्षेत्र और मध्य क्षेत्र के बीच खेला गया जिसमें पूर्व क्षेत्र विजय रहा । बालिका वर्ग का प्रथम मैच दक्षिण क्षेत्र और मध्य क्षेत्र के बीच खेला गया जिसमें दक्षिण क्षेत्र विजय हुआ । इस राज्य स्तरीय पिट्टू प्रतियोगिता में पी टी आई गौतम सूर , दिनेश बघेल , लीला पंड्रो, अवध पटेल , अशोक वरकड़े, धर्मेंद्र मार्को , महेश मरावी , द्रोपती चीचाम , शबीना खान , के भास्कर राव, संतोष धुर्वे , दिनेश वरकड़े , प्रेम परस्ते , प्रतिभा कुशराम , राष्ट्रीय खिलाड़ी संजय विश्वकर्मा , जितेंद्र सैयाम , संजू वरकड़े , राहुल विश्वकर्मा खेल अधिकारी कॉलेज नैनपुर , मीडिया जगत से सत्येंद्र तिवारी नैनपुर के साथ साथ जिले और क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक , पी टी आई और शिक्षक , तथा स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । मंच संचालन अशोक वरकड़े पी टी आई के द्वारा किया गया ।