
9 जुलाई को बिहार बंद का ऐलान: चुनाव आयोग पर पप्पू यादव का बड़ा हमला, बोले- हो रही ‘वोटबंदी’
पटना।
पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शुक्रवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र और राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि 9 जुलाई को पूरे बिहार में सड़क जाम और बिहार बंद किया जाएगा। साथ ही चुनाव आयोग कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा।
पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार गरीब, दलित और अति पिछड़े वर्ग के लोगों से उनका मतदान का अधिकार छीन रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट देना हर नागरिक का मौलिक अधिकार है, लेकिन अब सरकार और चुनाव आयोग इस अधिकार को खत्म करने की साजिश कर रहे हैं।
“नोटबंदी के बाद अब वोटबंदी हो रही है। पहले जनता से उनका पैसा छीना गया, अब उनके वोट का अधिकार छीना जा रहा है,” – पप्पू यादव
उन्होंने ऐलान किया कि वह इस फैसले के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे। उन्होंने नीतीश कुमार पर भी हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिक्षकों को धमकी देकर सस्पेंड करने की बात कर रहे हैं, ताकि वे वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के खिलाफ आवाज न उठा सकें।
पप्पू यादव ने चुनाव आयोग पर आरएसएस के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग अब स्वतंत्र नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार के नागरिकों से प्रमाण मांगा जा रहा है कि वे भारतीय हैं या नेपाल-बांग्लादेश के बिहारी।
महाराष्ट्र मुद्दे पर तीखा रुख
महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर हो रहे हमलों को लेकर पप्पू यादव ने उद्धव ठाकरे को चेतावनी दी। उन्होंने कहा –
“अगर हिम्मत है तो बिहारियों को निकाल कर दिखाएं। अगर हिंदी भाषियों पर हमला जारी रहा, तो हम भीषण आंदोलन करेंगे।”
प्रेस वार्ता में प्रेमचंद सिंह, शिवनंदन भारती, राजू दानवीर, मनीष यादव सहित कई समर्थक भी मौजूद थे।