ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

“नीतीश कुमार की कार्यकर्ताओं संग बड़ी बैठक, विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर फोकस”

नीतीश कुमार ने जदयू कार्यकर्ताओं से की बड़ी मुलाकात, 225 सीटों के लक्ष्य के साथ चुनावी तैयारी का दिया संदेश

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर बड़ी संख्या में पार्टी के नए और पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसे आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से स्पष्ट कहा कि वे चुनावी मोड में आ जाएं और 225 सीटों के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरें। उन्होंने कहा कि जनता के बीच जाकर राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताएं। साथ ही, लोगों को यह भी याद दिलाएं कि 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी और पिछले 20 वर्षों में किस प्रकार राज्य ने विकास की दिशा में लंबी छलांग लगाई है।

एनडीए को जिताने का आह्वान
मुख्यमंत्री ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से एनडीए उम्मीदवारों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंकने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती ही चुनाव में जीत की कुंजी होगी।

सवा घंटे चला संवाद कार्यक्रम
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत यह मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर तीन बजे शुरू हुई और सवा चार बजे तक चली। इस दौरान करीब 300 से अधिक नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात की। सभी बारी-बारी से मुख्यमंत्री से मिले और अपनी बात रखी।

नेता और पदाधिकारी भी रहे मौजूद
इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, कोषाध्यक्ष ललन सर्राफ और विधान परिषद सदस्य संजय गांधी भी मौजूद रहे।

टिकट व पद के लिए आवेदन
मुलाकात करने वालों में कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने आगामी चुनाव के लिए टिकट की मांग की, जबकि कुछ कार्यकर्ताओं ने बोर्ड, आयोग और निगम में पद की आकांक्षा जताई। मुख्यमंत्री ने सभी आवेदन लिए और उन्हें नियमानुसार आगे भेजने की बात कही।

निजी समस्याओं पर भी ध्यान
कुछ कार्यकर्ताओं ने निजी समस्याएं भी रखीं। मुख्यमंत्री ने इन मामलों को संबंधित अधिकारियों को सौंपने का निर्देश दिया ताकि समय पर समाधान हो सके।

लंबे समय से थी मांग
सूत्रों के मुताबिक, लंबे समय से पार्टी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांग रहे थे। इसे देखते हुए इस बार सभी को एक साथ आमंत्रित कर संवाद का अवसर दिया गया।

@ State Incharge Animesh Anand

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button