ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

“फर्जी पहचान, असली वर्दी: क्लोन एक्सप्रेस में फर्जी टीटीई अलीगढ़ में दबोचा गया”

फर्जी टीटीई बनकर कर रहा था वसूली, अलीगढ़ में गिरफ्तार – रेलवे की मुस्तैदी से खुला भंडाफोड़

पटना/अलीगढ़। राजेंद्र नगर पटना क्लोन एक्सप्रेस में एक फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया गया है, जो यात्रियों से टिकट और सीट के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था। रेलवे की सतर्कता और सच्चे टीटीई की सूझबूझ से यह मामला सामने आया और आरोपी को अलीगढ़ में पकड़ा गया।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान निगम कुमार, निवासी रामचंद्रपुर, पिपरिया ब्लॉक, लखीसराय (बिहार) के रूप में हुई है। वह नई दिल्ली से वातानुकूलित कोच में सवार हुआ था और खुद को टीटीई बताकर यात्रियों से पैसे वसूल रहा था। उसने टीटीई की वर्दी पहन रखी थी और एक फर्जी रेलवे पहचान पत्र भी अपने पास रखा था।

जब ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन पार कर चुकी थी, तब ड्यूटी पर तैनात असली टीटीई सुनील कुमार को निगम की गतिविधियों पर शक हुआ। पूछताछ के दौरान निगम ने खुद को टीटीई बताया और फर्जी आईडी भी दिखाया। जब वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, तो सुनील कुमार ने मामले की सूचना रेलवे नियंत्रण कक्ष को दी।

ट्रेन के अलीगढ़ स्टेशन पहुंचते ही जीआरपी की टीम ने निगम कुमार को हिरासत में ले लिया। उसके पास से फर्जी पहचान पत्र, टीटीई की ड्रेस और नकद राशि बरामद की गई। अलीगढ़ जीआरपी प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि 1 जुलाई को भी पटना जंक्शन से डाउन पंजाब मेल में एक फर्जी टीटीई रजनीकांत यादव को गिरफ्तार किया गया था, जो शराब की तस्करी और धोखाधड़ी के मकसद से वर्दी में यात्रा कर रहा था।

रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से सतर्क रहें और फर्जीवाड़े की सूचना तुरंत रेलवे अधिकारियों या हेल्पलाइन को दें।

@ State Incharge Animesh Anand

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button