धनारी में एक्सपायरी नमकीन खाने से कपिल वार्ष्णेय की तबीयत बिगड़ी, दुकान पर खाद्य विभाग की छापेमारी
धनारी में एक्सपायरी नमकीन खाने से कपिल वार्ष्णेय की तबीयत बिगड़ी, दुकान पर खाद्य विभाग की छापेमारी
संभल धनारी। धनारी थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी कपिल वार्ष्णेय की हालत उस वक्त बिगड़ गई जब उन्होंने अपनी बेटी द्वारा लाई गई एक फिंगर पास्ता नमकीन का पैकेट खाया। घटना बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे की है। जानकारी के अनुसार, 13 वर्षीय बेटी परी वार्ष्णेय पास के ही उदयवीर किराना स्टोर से तीन पैकेट नमकीन खरीदकर लाई थी। एक पैकेट उसने अपने पिता को दे दिया और बाकी खुद खाने लगी।
नमकीन खाने के करीब 10 मिनट बाद कपिल वार्ष्णेय की तबीयत अचानक बिगड़ गई, उन्हें चक्कर और घबराहट महसूस हुई। परिजनों ने तुरंत उन्हें सीएससी बहजोई में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि कपिल को फूड प्वाइजनिंग के लक्षण हैं और इसके पीछे एक्सपायरी डेट की नमकीन हो ओसकती है। घटना की सूचना पाकर गुन्नौर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकान से नमकीन के सैंपल एकत्र कर लैब भेज दिए। जांच के दौरान पता चला कि दुकान पर एक्सपायरी डेट का सामान बेचा जा रहा था और दुकान का लाइसेंस भी समाप्त हो चुका था।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि नियमों के तहत दुकान स्वामी उदयवीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। मौके से बरामद एक्सपायरी माल को कोर्ट में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है। यह घटना न केवल प्रशासन के लिए चेतावनी है बल्कि आम जनता के लिए भी एक सावधानी का संदेश है कि खाद्य सामग्री खरीदते समय एक्सपायरी डेट अवश्य जांचें। धनारी में धड़ल्ले से बिक रहा एक्सपायरी फूड प्रोडक्ट, पुलिस प्रशासन मौन
डेढ़ वर्ष पूर्व भी इसी परिवार के 11 लोग हो चुके हैं फूड प्वाइजनिंग का शिकार
संभल/धनारी। धनारी क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा से जुड़ी बड़ी लापरवाही सामने आई है। क्षेत्र की अधिकांश किराना दुकानों पर खुलेआम एक्सपायरी डेट के खाद्य उत्पाद बेचे जा रहे हैं,और स्थानीय पुलिस कार्रवाई के लिए तैयार नहीं है।
ताजा मामला धनारी निवासी कपिल वार्ष्णेय पुत्र श्री दिनेश चंद्र के साथ घटित हुआ है। कपिल वार्ष्णेय की 13 वर्षीय बेटी परी वार्ष्णेय बुधवार को पड़ोस के ही एक किराना व्यापारी उदयवीर कुशवाहा की दुकान से फिंगर पास्ता नमकीन के तीन पैकेट खरीद कर लाई। ये सभी पैकेट एक्सपायरी हो चुके थे, लेकिन दुकानदार ने उन्हें बेचने में कोई हिचक नहीं दिखाई। कपिल वार्ष्णेय ने जब वह नमकीन खाया तो लगभग 10 मिनट के अंदर ही उनकी …