
पटना।
बिहार में पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़क और नाला निर्माण कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। विभाग ने राज्य के छह जिलों में सात नई योजनाओं को मंजूरी दे दी है। इन योजनाओं पर लगभग 70 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह जानकारी पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को दी।
मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार आम लोगों को सुगम और सुरक्षित यातायात सुविधा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसके तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, चौड़ीकरण और नए नाले के निर्माण जैसे कार्य भी किए जा रहे हैं।
सात योजनाएं, छह जिले:
नई स्वीकृत योजनाओं में मोतिहारी की दो, वैशाली, गोपालगंज, पूर्णिया, मधुबनी और मुजफ्फरपुर की एक-एक योजना शामिल है। इन सभी जिलों में जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे।
11 दिन में 30 योजनाएं:
मंत्री ने बताया कि पिछले 11 दिनों में राज्य के 10 जिलों में कुल 30 योजनाओं को स्वीकृति दी गई है, जिनकी कुल लागत 195 करोड़ रुपये से अधिक है। इनमें पटना, मोतिहारी (5 योजनाएं), वैशाली (3), मुजफ्फरपुर (2), गोपालगंज (2), मधुबनी (2), सीतामढ़ी (2), सहरसा, पूर्णिया और कैमूर की एक-एक योजना शामिल हैं।
इन सभी योजनाओं के अंतर्गत न केवल नई सड़कों का निर्माण होगा, बल्कि पुराने पथों की मरम्मत, नालों का निर्माण एवं चौड़ीकरण का कार्य भी किया जाएगा।
सरकार की प्राथमिकता में बुनियादी ढांचा:
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार सरकार पथ निर्माण को प्राथमिकता देते हुए तेजी से कार्य कर रही है ताकि नागरिकों को यातायात में कोई परेशानी न हो और विकास का मार्ग प्रशस्त हो।