
✍️ रिपोर्टर डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव कांकेर छत्तीसगढ़
केशकाल तीन दिवसीय राज्यस्तरीय मानसगान सम्मेलन का शानदार समापन तेन्दुभाटा मे देर रात सम्पन्न हो गया। प्रथम दिवस काक भुसुन्डी मण्डली तेन्दुभाटा, जय मा सरस्वती बालिका कोकोडी , हरिओम मानस मण्डली अमेरी, शीतला मानस मण्डली धनोरा,वंदना बालिका मण्डली पड़की बालोद, स्वरलहरी मानस परिवार आमाबेडा, जय मा खलारी मानस परिवार चिरपोटी भखारा, द्वितीय दिवस जय मा सरस्वती बालिका मण्डली पीपरा, जय मा शीतला मानस मण्डली पीपरा,शीतला मानस मण्डली धौलपुर गरियाबंद ,श्री राम मानस मण्डली बेलर चंडी अभनपुर, वीणा पाणि मानस मण्डली चिल्हाटी कबीर धाम,श्री राम जानकी मदिर मण्डली कोलयारी,नव जागृति मण्डली माकड़ी, महाशक्ति बालक मानस मण्डली कंडेल धमतरी,तृतीय दिवस– श्यामा श्याम मण्डली केस काल, जय बस्तरिया मानस परिवार बरकई, संगम मानस मंडली खलारी बालोद, तुलसी के संदेश मानस मण्डली, धनोरा संभावना मानस मण्डली बागबहरा, जय बजरंग मानस परिवार गढ बासला, जय मा शीतला मानस परिवार नगरी सिहावा आदि की शानदार प्रस्तुति रहीं! तीन दिवस तक कार्यक्रम स्थल पर काफी संख्या मे लोगो ने अपनी उपस्थिति दी। इस वर्ष कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पदम भूषण डा तिजन बाई की शिष्या संजू मंजू प्रगया पंडवानी की गायिका का कार्यक्रम बहुत ही बढिया रहा। उदघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरधारी सिन्हा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, अध्यक्षता -सिया राम चनाप और विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुनीता जायसवाल पुर्व जनपद सदस्य और सभी आमंत्रित सरपंच गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को अतिथीयो ने संबोधित किया। अंतिम दिवस के प्रथम पहर के मुख्य अतिथि मोहन मंडावी सासंद कांकेर, अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, विशिष्ट अतिथि मा. सेवक राम नेताम पूर्व विधायक सेवक राम नेताम, ह्रदय राम शोरी प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदीप सिंहा सांसद प्रतिनिधी, आकाश मेहता,महा मंत्री, विरेन्द्र बघेल जनपद सदस्य, बलराम गौर आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर सेवक राम नेताम ने तेन्दूभाटा मे लगातार 5 वर्षो से हो रहे मानस गान के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी। ह्रदय राम शोरी ने भी अपनी मधुर आवाज मे बस्तर के लोक गीत की प्रस्तुति दी। माननीय सांसद महोदय ने अपने उदबोधन मे बताया कि उनके अपने जीवन की यात्रा की शुरुआत कैसे हुई और किस प्रकार वे बचपन से रामायण पाठ करते हुए आगे ही बढते चले गये और आज केन्द्र तक पहुंच कर सांसद जैसे महत्वपूर्ण पद पहुंच गए ।अतः राम कथा से जुडकर रहे और आगे बढते ही चले। उसके बाद उन्होने मंच पर विभिन्न वाद्ययंत्र के संग अलग अलग बोली मे राम कथा को बडे ही शानदार ढंग से प्रस्तुत किया। उपस्थित जन समुदाय ने उनके प्रस्तुति को सराहा। सांयकाल समापन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विधान सभा के उपाध्यक्ष, उत्कृष्ट लोकप्रिय विधायक संत राम नेताम रहे। अध्यक्षता सालिक जायसवाल संरक्षक आयोजन समिति ने की। अन्य अतिथि क्रम मे प्रवीण अग्निहोत्री संरक्षक, गुप्तेश्वर बघेल जिलाध्यक्ष, लोकेश गायकवाड प्रदेश सलाहकार, सरपंच सिया राम चनाप, मीडीया प्रभारी छगेन्द सिंहा उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रथम वक्ता लोकेश गायकवाड ने राज्य शासन द्वारा राज्य स्तरीय मानसगान प्रतियोगिता का आयोजन पंचायत, ज़नपद, जिलास्तर पर आयोजित किए जाने के लिए माननीय विधायक जी के प्रति आभार व्यक्त किया , इस क्रम मे अयोध्या की पावन भूमि मे भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण हेतू आप सबका भी सहयोग लगा है ,इस हेतु देश के माननीय प्रधान मंत्री जी को बधाई दे , जिन्होंने राम लला का मंदिर बनवाया है ,तो माता कौशल्या की जन्म भूमि चन्द्र खुरी मे बने मंदिर का जीर्णोद्धार करने वाले मुख्य मंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी के प्रति आभार व्यक्त किया और अपील की कि आप दोनो मंदिर के दर्शन को अवश्य जाये। उन्होने इस सफलतापूर्वक आयोजन के लिए अध्यक्ष व पुरी टीम को बधाई दी। अगले वक्ता प्रवीन अग्निहोत्री ने मानस की चौपाई को अपनी मधुर वाणी मे प्रस्तुत किए ,जिलाध्यक्ष गुप्तेश्वर बघेल ने भी मानस के महत्व पर प्रकाश डाला और प्रतिष्ठान की ओर हार्दिक बधाई दी। माननीय विधान सभा उपाध्यक्ष महोदय ने मानस से जीवन को सुधारने की बात कही।उन्होने इस प्रकार के आयोजन से मन मे शाति के अनुभव की बात कही। इस गांव मे इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए सभी सदस्यो को बधाई देकर उनकी सराहना की। स्वागत भाषण देकर अध्यक्ष चौधरी जायसवाल ने सभी अतिथियो का ह्रदय से स्वागत किया ,और कार्यक्रम स्थल पर विधायक महोदय से सहयोग की जो अपील की उस पर विधायक महोदय ने सहयोग देने की घोषणा की। आभार प्रदर्शन गौतम जायसवाल ने किया। मानस व सभी कार्यक्रम का संचालन अशोक साहू नगरी, श्रीमती सावित्री मंडावी गरियाबंद ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे अध्यक्ष के मार्गदर्शन मे संतोष जायसवाल, देशराम वटटी, राजेंद्र जायसवाल, गौतम जायसवाल, नागेश जायसवाल, ललित सिन्हा, प्रभु राम जैन, वेमेन्द्र जायसवाल, भगत सिन्हा, रोहित जायसवाल , देव सिन्हा, कली राम सिन्हा, गोपी यादव आदि का सहयोग सराहनीय रहा।