धनबाद पुलिस अपराधियों की पूरी प्रोफाइल तैयार करेगी, हर थाना में खुलेगा डोजियर
👉 अपराधियों पर पुलिस की सख्त नजर, फोटो से लेकर इतिहास तक जुटेगा पूरा ब्यौरा
👉 धनबाद में अपराधियों की डिजिटल फाइल तैयार, जरूरत पड़ने पर होगी कानूनी कार्रवाई
धनबाद : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों पर अब पुलिस की पैनी नजर रहेगी। एसएसपी प्रभात कुमार ने निर्देश दिया है कि सभी थानों में अपराधियों की पूरी प्रोफाइल तैयार की जाए। इसमें उनकी फोटो, पुराने आपराधिक इतिहास और वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी शामिल होगी। इन डिटेल्स के आधार पर थाना स्तर पर डोजियर खोला जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
यह निर्देश मंगलवार को आयोजित क्राइम मीटिंग में दिया गया। बैठक में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, सभी डीएसपी, एसडीपीओ, थाना प्रभारी और सर्किल इंस्पेक्टर मौजूद थे।
👉आठ सौ केसों का हुआ निपटारा, दिसंबर तक 2000 से कम रहेंगे लंबित मामले
क्राइम मीटिंग में बताया गया कि अब तक जिले के विभिन्न थानों में कुल 800 मामलों का निपटारा किया गया है। फिलहाल 2500 से कम केस लंबित हैं। एसएसपी ने कहा कि दिसंबर माह तक लंबित मामलों की संख्या दो हजार से नीचे लाने का लक्ष्य है।
👉सीएसपी व साइबर कैफे पर सख्ती : संचालकों का होगा भौतिक सत्यापन
हाल ही में धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जिनमें चार सीएसपी व साइबर कैफे संचालक भी शामिल थे। इस घटना के बाद एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र के सभी सीएसपी और साइबर कैफे संचालकों का भौतिक सत्यापन करें।
पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि यदि कोई व्यक्ति किसी खाते में नगद राशि भेजने को कहे, तो संचालक उसकी फोटो और पूरी जानकारी लें तथा पुलिस को उसकी प्रति उपलब्ध कराएं। यदि संचालक उस व्यक्ति को नहीं पहचानता, तो उसकी राशि किसी के खाते में न डाली जाए। जिन संचालकों को गिरफ्तार किया गया है, उनके सीएसपी और कैफे कोर्ट के आदेश से बंद कराए जाएंगे।
👉दीपावली और छठ पर रहेगी विशेष निगरानी
आगामी दीपावली और छठ पर्व को लेकर भी एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। धनतेरस के दिन हाट-बाजारों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। सादे लिबास में पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। दीपावली के दिन लगातार गश्त होगी, और जुआ खेलते पकड़े जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। छठ पर्व पर भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने के आदेश दिए गए हैं।