ब्रेकिंग न्यूज़

प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ ने संयुक्त संचालक (शिक्षा) बस्तर संभाग के विरुद्ध मंत्री से की शिकायत

प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ, रायपुर (छत्तीसगढ़) के प्रदेश अध्यक्ष राजकिशोर तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने वन, पर्यावरण एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप से नवा रायपुर स्थित उनके निवास में भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त संचालक (शिक्षा) बस्तर संभाग राकेश पांडे की अमानवीय एवं तानाशाही कार्यशैली तथा शिक्षकों के प्रति अनुचित व्यवहार की लिखित शिकायत मंत्री को सौंपी। प्रदेश अध्यक्ष तिवारी ने मंत्री कश्यप को अवगत कराया कि बस्तर संभाग के अनेक शिक्षकों ने संघ को शिकायत की है कि संयुक्त संचालक (शिक्षा) द्वारा शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। कभी मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, कभी अध्यापन कार्य या कुछ मिनटों की देरी के नाम पर शिक्षकों को बिना कारण बताओ सूचना दिए धमकाया जा रहा है।

शिक्षकों के ऑडियो बनाकर वेतन रोके जाने, वार्षिक वेतनवृद्धि (इंक्रीमेंट) स्थगित करने तथा निलंबन की धमकी देकर भय और असुरक्षा का वातावरण निर्मित किया जा रहा है, जिससे शिक्षा विभाग की छवि धूमिल हो रही है। यहां तक कि कारण बताओ सूचना मिलने पर जब शिक्षक कार्यालय पहुँचते हैं तो उन्हें अपमानित कर भगा दिया जाता है। संघ ने मंत्री से आग्रह किया है कि ऐसे अधिकारियों को या तो अपनी कार्यशैली सुधारने हेतु निर्देशित किया जाए अथवा अन्यत्र स्थानांतरण किया जाए, ताकि शिक्षकों में व्याप्त भय का वातावरण समाप्त हो सके और विभाग की गरिमा बनी रहे। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होगा।प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महासचिव डेसनाथ पांडे, संभागीय अध्यक्ष (बस्तर संभाग) अमलेश ठाकुर, जिला सचिव (बस्तर) फरसुराम ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष (लोहंडीगुड़ा) मसूराम मंडावी, एवं ब्लॉक उपाध्यक्ष (बस्तर) सोमरू राम बघेल उपस्थित थे।

 

Bastar Chhattisgarh News @ Reporter Sumit Bajpai

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button