धनबाद में स्कूली वाहनों की सघन जांच, 23 वाहन चालान, पेट्रोल पंपों का भी सर्वे
👉 स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर प्रशासन सख्त, नियम उल्लंघन पर कार्रवाई
👉 धनबाद में 44 स्कूल वाहनों की जांच, 1.50 लाख का जुर्माना वसूला गया
👉 उपायुक्त के निर्देश पर स्कूल बसों व पेट्रोल पंपों की व्यापक जांच अभियान
धनबाद, 16 अक्तूबर 2025
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के निर्देशानुसार जिला परिवहन विभाग की टीम ने आज शहर के विभिन्न स्कूलों में संचालित वाहनों की जांच की। जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी. द्विवेदी, मोटरयान निरीक्षक श्री अभय कुमार, श्री शुभम कुमार एवं श्री हरीश कुमार के नेतृत्व में यह अभियान संचालित किया गया।
जांच के दौरान धनबाद पब्लिक स्कूल, कमल कटेसरिया हीरक ब्रांच, मोंटफोर्ड एकेडमी आमाघाटा तथा जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल पारुकी के कुल 44 वाहनों की जांच की गई। इनमें से कई वाहनों के दस्तावेज सही नहीं पाए जाने पर 23 वाहनों पर कुल 1.50 लाख रुपए का चालान किया गया।
जांच सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की गई और मोटर यान अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।
वाहन जांच के बाद टीम ने शहर के छह पेट्रोल पंपों का सर्वे भी किया, जिसमें सुरक्षा मानकों और सुविधाओं की जांच की गई।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और नियमों के उल्लंघन पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।