ब्रेकिंग न्यूज़

विनोबा में नेहा श्रीवास बनीं पोस्ट ऑफ द मंथ

शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, समय पालन और रचनात्मक शिक्षण पद्धति के लिए सेजस अलनार की व्याख्याता श्रीमती नेहा श्रीवास को “पोस्ट ऑफ द मंथ” के सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान लोहंडीगुड़ा की विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती शालिनी तिवारी द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में प्रदान किया गया।

विनोबा पोस्ट पूरे लोहण्डीगुड़ा विकासखंड में शिक्षकों के प्रदर्शन, नवाचार और शैक्षणिक अनुशासन के मूल्यांकन के आधार पर दिया जाने वाला एक प्रेरणात्मक सम्मान है। इस माह विनोबा पोस्ट को शिक्षण गुणवत्ता, विद्यार्थियों की भागीदारी और विद्यालय व्यवस्था में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित संकुल समन्वयक सुकरु राम बघेल ने कहा — शिक्षक जब अपने कार्य को जिम्मेदारी और जुनून के साथ निभाता है, तो पूरा ब्लॉक प्रेरणा से भर जाता है। व्याख्याता नेहा श्रीवास का यह सम्मान पूरे लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक के लिए गौरव की बात है।

इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती शालिनी तिवारी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा — शिक्षक समाज का निर्माता है। जिस शिक्षक में समय की अनुशासनता, शिक्षण के प्रति लगन और विद्यार्थियों के प्रति स्नेह है, वही शिक्षा की सच्ची नींव रखता है।

सम्मान प्राप्त करने के पश्चात श्रीमती नेहा श्रीवास ने कहा —यह पुरस्कार केवल मेरा नहीं, बल्कि पूरे विद्यालय परिवार की मेहनत और सहयोग का परिणाम है। मैं आभारी हूँ कि मुझे ऐसा मंच मिला जहाँ हम सब मिलकर बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर पा रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने नेहा श्रीवास को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

Bastar Chhattisgarh News @ Reporter Sumit Bajpai

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button