
रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव चतरा झारखंड
ग्रामीण कर चुके हैं सांसद विधायक से सड़क बनाने की मांग, अबतक नहीं हुआ समस्या का समाधान
चतरा 07 अगस्त सिमरिया प्रखंड के डाड़ी तेतर मोड़ बाईपास सड़क अपने रहमो करम पर आसूं बहा रहा है और सड़क को किसी फरिश्ते का इंतजार है। डाड़ी से तेतर मोड़ जाने वाली सड़क अत्यंत जर्जर हो गयी है। सड़क गढ्ढो और कीचड़ में तब्दील हो गयी है। बारिश के इन दिनों में सड़क बद से बदतर हो गयी है। जिसके कारण ग्रामीणों को आने- जाने में भारी परेशानी हो रही है। इस पथ पर लोगों को चलना दुर्भर हो गया है। सड़क पर छोटे- बड़े वाहन और दो पहिया वाहनों को परेशानी हो गई है। सर्वाधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। ग्रामीणों के अलावे स्कूली बच्चे किसी तरह आने- जाने पर मजबूर हैं। जबकि किसानों को साग सब्जियों को स्थानीय बाजार के अलावा सिमरिया, बगरा, जबड़ा और चतरा साप्ताहिक हाट में ले जाने में दिक्कत हो रही है। बीमार लोगो को अस्पताल ले जाने में मुश्किल हो रहा है। इस पथ से तीन पंचायत के लोगो का आवागमन होता है। हल्की बारिश होने पर यह सड़क नारकीय बन जाता है। ग्रामीण कई वर्षो से जनप्रतिनिधियों से लेकर सांसद विधायक तक सड़क बनाने की गुहार लगा चुके है। किंतु ग्रामीणों की समस्या का अबतक समाधान नहीं किया गया और नतीजा शून्य है। जिससे लोगो में भारी रोष देखा जा रहा है और सड़क पर चलने वाले राहगीर जनप्रतिनिधियों को भद्दी- भद्दी……दे रहे हैं। ग्रामीण जागेश्वर प्रसाद कुशवाहा, गोपाल महतो, दिलीप राम, बलदेव महतो, दिनेश्वर साव आदि ने बताया कि सड़क की स्थिति बद से बदत्तर हो गई है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और उसमें कीचड़ का जमाव हो गया है। जिसके कारण राहगीरों को यह पता नहीं चल पाता है की उसमें कितना गड्डा है। राहगीर अनजाने में उसमें फस जा रहे हैं या दुर्घटना होकर चोटिल हो जा रहा है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से सड़क बनाने की मांग की है।