अपराधमहाराष्ट्रराजनीति
Maharashtra News आदिवासी व्यक्ती के उपर पेशाब करना इनके और आर.एस.एस.और बीजेपी की केंद्र सरकार के विरोधमें

समान नागरी कायदा (युनिफॉर्म सिव्हिल कोड), मणिपुरमें मुलनिवासी आदिवासी बहनोंको नंगा घुमाकर रेप करना, मध्यप्रदेश में आदिवासी व्यक्ती के उपर पेशाब करना इनके और आर.एस.एस.और बीजेपी की केंद्र सरकार के विरोधमें आज भारतके हर जिलेंमे रॅलिया राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के नेतृत्व में निकाली गयी. जलगाव (महाराष्ट्र,)में निकाली गयी रॅलीमें *राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद,भारत मुक्ती मोर्चा, बहुजन क्रांती मोर्चा के सहयोगी संघटन और कई बहुजन सामाजिक संघटनाओंने बढचढकर हिस्सा लिया.