
रिपोर्टर अभिषेक बर्नवाल गिरिडीह झारखण्ड
झारखण्ड राज्य के कोडरमा जिले में अहिवरण वंशज मोदी वर्णवाल समाज कोडरमा के द्वारा फलदार पौधों का निशुल्क वितरण कार्यक्रम राजगड़िया रोड स्थित मोदी सेवा सदन में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वंशज अध्यक्ष सूर्यदेव मोदी ने की । जब की संचालन सचिव पंकज कुमार बर्नवाल ने किया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ प्रमोद कुमार वर्णवाल सर्जन उपस्थित हुए । मौके पर अहिवरण वंशज के सदस्यों के बीच 300 फलदार पौधों का वितरण किया गया, जिसमें मुख्य रूप से आम,अमरूद के पौधे थे । इस अवसर पर अहिवरन वंशज के अध्यक्ष सूर्यदेव मोदी ने कहा कि कोडरमा जिला प्रशासन द्वारा “हर घर पौधा, घर घर पौधा” कार्यक्रम की शुरुआत की गई है । इसी को देखते हुए अधिक से अधिक पौधे लगा कर ग्रीन कोडरमा क्लीन कोडरमा बनाना है । आज वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से धरती का तापमान बढ़ता जा रहा है और ग्लोवेल वार्मिंग के चलते पर्यावरण समस्या विकराल हो रही है। इसलिए सभी लोगों को पेड़ लगाना चाहिए जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके । सचिव पंकज कुमार वर्णवाल ने कहा कि वंशज पिछले पाँच वर्षों से पौधा वितरण का कार्यक्रम कर रहा है और आगे भी करती रहेगी । कार्यक्रम के परियोजना निदेशक उपेन्द्र वर्णवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया । वही मौके पर मुख्य अतिथि डॉ प्रमोद कुमार बर्णवाल ने कहा की शुद्ध ऑक्सीजन मरीजों को नया जीवन देते है । पौधे हम इंसानों को ऑक्सीजन देकर जिंदा रखते हैं। अगर पौधे न हों तो प्रदूषण भरे माहौल में सांस लेना मुश्किल हो जाएगा। पर्यावरण प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। इसे रोकने के लिए हम सब को पौधरोपण जरूर करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन युवा अध्यक्ष अजय वर्णवाल ने किया । कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष मुरली मोदी, मीडिया प्रभारी साहिल मोदी, विकास कुमार, अमित वर्णवाल, नंदलाल मोदी, पल्लव कुमार, संजीव कुमार, विक्रम मोदी, वरुण मोदी, रंजीत वर्णवाल, विजय मोदी, दीप प्रकाश, प्रवीण मोदी, राजेश मोदी, रघुनाथ मोदी, अरुण वर्णवाल,दिलीप वर्णवाल, विशाल कुमार, अर्जुन मोदी, राजेन्द्र मोदी, अजय कुमार,राहुल पिंकू आदि उपस्थित थे ।