झारखंडराज्य

Jharkhand News चतरा प्रखंड संवेदक संघ का हुआ गठन, ललन यादव अध्यक्ष, चुन्नू सिंह बने सचिव

रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव चतरा झारखंड

चतरा जिला परिषद स्थित किसान भवन में सदर प्रखंड के संवेदकों की बैठक हुई। बैठक में संगठन को लेकर सदस्यों के बीच विचार विमर्श हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी उर्फ बिरजू तिवारी ने किया। संचालन जिला परिषद सदस्य चन्द्रदेव गोप ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड स्तरीय संवेदक संघ का गठनकरने का निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से ललन यादव को अध्यक्ष, लेम मुखिया राकेश सिंह उर्फ चुन्नू सिंह को सचिव, मनोज साव को उपाध्यक्ष, नन्दलाल सिंह को कोषाध्यक्ष तथा पंकज यादव को मीडिया प्रभारी चुना गया। जबकि जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, जिला परिषद सदस्य चन्द्रदेव गोप व कमलेश कुमार उर्फ गुड़ु रजक को निर्णायक मंडली में रखा गया है। नवगठित संवेदक संघ ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि कोई भी संवेदक संबंधित प्रखंड में ही निविदा पत्र खरीदेंगे। विवाद उत्पन्न होने पर संबंधित संवेदक आपसी तालमेल से विवाद का निबटारा करेंगें। समाधान नहीं होने पर निर्णायक मंडली का निर्णय अंतिम होगा। कमेटी के निर्णय को नहीं मानने वाले संवेदक को दंडित किया जाएगा। जिसपर सभी संवेदकों ने सहमति जताई। बैठक में प्रभु सिंह, गोविंद साहू, मनोज रवानी, शिव कुमार दांगी, गिरधारी यादव, वीरेंद्र यादव, मोनू कुमार, कुंदन कुमार, अभिषेक निषाद सहित दर्जनों उपस्थित थे।विदित हो कि हाल के दिनों में झारखंड विधान सभा की प्राक्कलन समिति के द्वारा लंबित 3 वर्षों से संचालित योजनाओं की प्राक्कलन एवं व्यय आदि की समीक्षा की गई थी। जिसमें समिति द्वारा गम्भीर सवाल इस बात को लेकर उठाई गई थी कि प्राक्कलित राशि से 20 से 30 प्रतिशत कम में संवेदको द्वरा कार्य किया जा रहा है। जिससे कार्य की गुणवत्ता सीधे तौर पर प्रभावित होने की पूरी संभावना है।जबकि कहा जा रहा है पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण किया जा रहा है। इस से स्पष्ट होता है कि प्राक्कलन में ही अधिक राशि दर्ज की जा रही है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button