
रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव चतरा झारखंड
चतरा सिमरिया प्रखंड के एदला पंचायत सचिवालय में बुधवार को विभागीय समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता ग्राम पंचायत की मुखिया शकुंतला देवी ने की। यह बैठक पंचायत स्तरीय आयोजित की गई थी। बैठक में मुखिया के द्वारा शिक्षा विभाग, आंगनबाड़ी केंद्र, जन वितरण प्रणाली के दुकान, जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया, वार्ड सदस्य आदि की बारी- बारी से समीक्षा की और अद्यतन रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त की। मुखिया ने कहा कि विद्यालय के शिक्षक बच्चों के प्रति संवेदनशील बने और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाएं सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से बच्चियों को सत प्रतिशत जोड़ने अपील की। ताकि इस योजना का लाभ सभी बच्चियां ले सके। मुखिया ने पीडीएस दुकानदारों को भी सख्त निर्देश दिया की कार्ड धारियों के बीच पारदर्शिता के साथ सही वजन कर अनाज वितरण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा स्वास्थ्य सहिया, जलसहिया और वार्ड सदस्यों को भी अपने कार्य के प्रति संवेदनशील बनने तथा लगन के साथ कार्य करने की नसीहत दी। बैठक में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाएं, पीडीएस दुकानदार, स्वास्थ्य सहिया, जलसहिया सहित संबंधित मौजूद थे।

Subscribe to my channel