मध्यप्रदेशराजनीतिराज्य

Madhya Pradesh News भाजपा नेता द्वारा सीधी में आदिवासी युवा के साथ किए गए घिनौने कृत्य के लिए भाजपा सरकार के खिलाफ किया गया पुतला दहन .

रिपोर्टर कंचन साहू उमरिया मध्य प्रदेश

आज चंदिया में युवा कांग्रेस ब्लॉक चंदिया एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चंदिया के नेतृत्व में विगत दिवस सीधी में घटित अमानवीय घटना भाजपा विधायक के विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला के द्वारा एक आदिवासी युवक के चेहरे पर पेशाब करने का जो वीडियो वायरल हुआ है जिसकी पूरे देश में निंदा हो रही है जैसे ही हमारे प्रदेश के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया तक वह वीडियो पहुंचा आदिवासियों के साथ हो रहे अमानवीय कृत्य के खिलाफ एवं पूरे प्रदेश में भाजपा के नेताओं द्वारा जिस प्रकार से आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं

भाजपा सरकार के खिलाफप्रदेश के हर जिले,विधानसभा,एवं ब्लॉक स्तर पर पुतला दहन करने का आदेश दिया जिसके तहत आज चंदिया ब्लॉक में भी मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया और इस घृणित कार्य के लिए आरोपी को कठोर से कठोर सजा मिले इसकी मांग की गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट संजय अग्रवाल “सुजान”, मुख्तियार खान, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष राघव अग्रवाल “मोनू” एडवोकेट मुख्तार अहमद, इशरत खान, संतराम मिश्रा, सत्यदेव शर्मा, रज्जब खान, असद मंसूरी एडवोकेट, देवेंद्र सिंह लाला, विजय ठाकुर, अजीत सिंह, अशोक मिश्रा, रतन प्रजापति, मुकीम अहमद, गुरुदीन चौधरी, लकी सिंह, अनुज अग्रवाल, प्रवीण गुप्ता, शिवम कोरी, महेश जैसवाल,सुधीर श्रीवास्तव, स्वप्निल अग्रवाल,झल्लू कोल, लल्लू भाईजान,रोशन मंसूरी,शेख इलियास, मोहम्मद दानिश,परवेज आलम,दुर्गा प्रसाद सेन,राजेश बैगा, ओमप्रकाश पाल,एवं अन्य कई वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button