जिला परिषद की दुकान से अवैध कब्जा हटाया गया, प्रशासन ने दुकान को सील किया
👉 बरटांड में अवैध कब्जा मुक्त कराई गई जिला परिषद की दुकान, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
👉 शिकायत के बाद कार्रवाई: अर्जुन कुमार का कब्जा हटाकर दुकान सील
👉 जिला परिषद की दुकान पर अवैध संचालन बंद, प्रशासन ने कब्जा कराया मुक्त
👉 उप विकास आयुक्त के निर्देश पर अभियान, कब्जाधारियों पर होगी सख्ती
धनबाद, 2 सितंबर।
बरटांड स्थित जिला परिषद की दुकान संख्या आर(1)9 से मंगलवार को अवैध कब्जा हटाकर उसे सील कर दिया गया। कार्रवाई प्रशासन की देखरेख में की गई, जिसमें दंडाधिकारी, पुलिस बल, नाजिर, अमीन और जिला परिषद के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद सादात अनवर ने बताया कि उक्त दुकान का आवंटन शोभा देवी उर्फ शोभा कुमारी को किया गया था। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी कि अर्जुन कुमार ने दुकान पर अवैध कब्जा कर लिया है और वहां से कारोबार चला रहे हैं।
शिकायत पर दोनों पक्षों को सुनवाई का अवसर दिया गया। इस दौरान शोभा देवी ने अपने दस्तावेज प्रस्तुत किए, जबकि अर्जुन कुमार न तो सुनवाई में उपस्थित हुए और न ही कोई वैध कागजात जमा कर सके। जांच के दौरान यह भी स्पष्ट हुआ कि अर्जुन कुमार ने दुकान को पावर ऑफ अटॉर्नी के माध्यम से थानेश्वर प्रसाद गुप्ता के हवाले कर दिया था, जबकि जिला परिषद की दुकानों का इस तरह का हस्तांतरण नियमों के विरुद्ध है।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि अवैध कब्जे से जिला परिषद को राजस्व की हानि होती है। ऐसे सभी मामलों की पहचान कर अभियान चलाया जाएगा और दुकानों को कब्जा मुक्त कराया जाएगा।
कार्रवाई के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्रनाथ ठाकुर, नाजिर शंकर महतो, सहायक अभियंता रोबिन कुमार मंडल, कनिष्ठ अभियंता रामाकांत कुमार, अमीन सतीश चंद्र महतो, सहायक शिवराज निकुम और पुलिस बल तैनात थे।