देशब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशशिक्षा

यूरिया से भरी पिक अप पकड़े किसान ने,,थाना लाए गाड़ी को

मंडला जिले की खास रिपोर्ट

यूरिया से भरी पिक अप पकड़े किसान ने,,थाना लाए गाड़ी को

रिपोर्टर इन्द्रमेन मार्को मंडला मध्यप्रदेश

मंडला। जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र नैनपुर- बालाघाट सड़क मार्ग पर डबल लाक सरकारी गोदाम में काला बाजारी दिन में ही चालू है उस वक्त जब किसान यूरिया के लिए मारा मारी कर रहा है आज इस सरकारी गोदाम की शिकायत भी जन सुनवाई में की गई थी की इलाके के किसानों को पर्ची पकड़ाई जा रही है और सिवनी जिले के किसानों को ब्लेक में यूरिया दिया जा रहा है आज देर शाम किसान ताक में थे जैसे ही गाड़ी सिवनी जिले के थाना क्षेत्र केवलारी के ग्वारी में घुसी पकड़ लिए और थाना नैनपुर लेकर आए बताया गया है की हमालो ने गाड़ी भरी थी पर गाड़ी किस की थी ये नहीं बता पाए आज ही एस डी एम नैनपुर आशुतोष महादेव ठाकुर ने कृषि विभाग को सख्त निर्देश जारी किए है बावजूद ये हाल है मौके पर थाना में किसान के अलावा कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद है एसडीएम नैनपुर आशुतोष महादेव ठाकुर को भी जानकारी दे दी गई है थाना प्रभारी नैनपुर खुद मामले को देख रहे है बेजा शिकायत डबल लाक सरकारी गोदाम की मिल रही थी जिस से किसानों में आक्रोश व्याप्त है फिलहाल पूरी जानकारी आना शेष है।

Mandla Madhya Pradesh News @ Reporter Indramen Marko

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button