अवैध तस्करी का 33 बोरी युरिया व 12 बोरी सिंगल सुपर फास्फेट जैविक खाद बरामद।*
———————
📍 *अवैध तस्करी का 33 बोरी युरिया व 12 बोरी सिंगल सुपर फास्फेट जैविक खाद बरामद।*
*महराजगंज:* पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा भारत नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर तस्करी के विरुद्ध प्रभावी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान वज्र के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज व क्षेत्राधिकारी निचलौल के निर्देशन मे थानाध्यक्ष श्री निचलौल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 02.09.2025 को समय 11.50 बजे उपजिलाधिकारी निचलौल की मौजूदगी मे मूखबीर खास की सूचना पर दीनानाथ उर्फ भोला जायसवाल पुत्र गौरीशंकर निवासी झुलनीपुर थाना निचलौल जनपद महराजगंज के कटरैन के बने गोदाम से 33 बोरी युरिया व 12 बोरी सिंगल सुपर फास्फेट जैविक खाद बरामद हुआ। जिसे कब्जा पुलिस लेकर अग्रिम कार्यवाही सीमा शुल्क इकाई निचलौल भेजा गया ।
*बरामदगी का दिनांक व समय-*
दिनांक-02.09.2025 समय 11.50 बजे
*नाम पता अभियुक्त व बरामदगी-*
दीनानाथ उर्फ भोला जायसवाल पुत्र गौरीशंकर निवासी झुलनीपुर थाना निचलौल जनपद महराजगंज के कटरैन के बने गोदाम में 33 बोरी युरिया व 12 बोरी सिंगल
जैविक खाद
*बरामद करने वाली टीम-*
1.उ0नि0 भुपेन्द्र प्रताप सिंह
2.हे0का0 सुशील सिंह
3.का0 शिवप्रताप सिंह
4.का0 अनूप मिश्रा