
रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
जिले के झरिया थाना क्षेत्र के परिवार ने बिजली विभाग पर केस किया है। यह परिवार झरिया के बिहार बिल्डिंग के समीप रहता था जिसके घर पर 11 हजार हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया। इससे उनके परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई थी।
यह घटना वर्ष 2021 के 8 नवंबर की है। जिसमें सुरेश प्रसाद केसरी की पत्नी और बेटी, सांवी और मनीषा की इलाज के दौरान रांची में मौत हो गई थी। इस मामले में बिजली विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को 6 लाख रुपए का मुआवजा देने पर एग्रीमेंट किया गया था। जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया। थक हार कर पीड़ित परिवार ने आज धनबाद न्यायालय में मुआवजे की राशि दिलाने को लेकर बिजली विभाग पर दोबारा केस किया है। पीड़ित परिवार ने आज गांधी सेवा सदन में पत्रकारों से मिलकर अपनी बातों को रखा है।