झारखंडमनोरंजनराज्य

Jharkhand News आज शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ मे फ्रेशर्स वैलकम सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

  रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। छात्राओं के द्वारा मनमोहक स्वागत नृत्य के पश्चात प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने बुके देकर स्वागत किया गया । तत्पश्चात प्रतिभा सम्मान समारोह प्रारंभ हुआ जिसमें अतिथियों के द्वारा प्रतिभावान छात्र छात्राओं को ट्रॉफी,सर्टिफिकेट एवं प्रोत्साहन राशि सम्मानित किया गया।साथ ही उनके माता-पिता को भी शॉल एवं साड़ी देकर सम्मानित किया गया। जिले में प्रथम स्थान वाणिज्य संकाय में आयुषी अग्रवाल,द्वितीय नेहा कुमारी महाविद्यालय में तृतीय स्थान पुष्पराज चतुर्थ स्थान में मुस्कान कुमारी पांचवी में आयुष कुमार गुप्ता को अतिथियों ने सम्मानित किया।विज्ञान संकाय के टॉपर्स राहुल कुमार,गंगा कुमारी, देवाशीष साहू , चांदनी कुमारी,स्वीटी कुमारी को अतिथियों ने सम्मानित किया। कला संकाय के टॉपर्स अनुष्का कुमारी, विकास दास ,तनवीर सफी अंसारी, एमडी आदिल आजम,पूजा कुमारी, नीतू कुमारी, रोशन कुमार को सम्मानित किया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button