ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशमनोरंजन

Madhya Pradesh News रानी दुर्गावती वीरांगना का मनाया बलिदान दिवस

रिपोर्टर दिनेश पवार छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश 

छिंदवाड़ा  नकुल नाथ यूथ फोर्स महिला जिला अध्यक्ष सुनीता सोमकुवर सचिव गौरी चक्रवर्ती संगठन मंत्री संध्या बंदेवार रोशनी साहू रोशनी वर्मा एवं उनकी टीम पहुंची गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाली अद्वीत्य साहस शौर्य धैर्य पराक्रम की प्रतिमूर्ति महारानी वीरांगना का बलिदान दिवस मनाया गया बड़े धूमधाम और बड़े हर्ष उल्लास के साथ में बलिदान दिवस मनाया एवं कलेक्टेड घेराव कर 8 सूत्री मांगों को कलेक्टर साहब को मांग पत्र दिया गया छिंदवाड़ा जिले की आदिवासी गोंडवाना संगठन मौजूद था नकुल नाथ यूथ फोर्स की टीम महिला विंग सुनीता सोमकुवर का कहना है मानव मानव एक समान जात पात के बंधन तोड़कर एकता का संदेश देना चाहती है हर संगठन को मजबूत बनाकर मानवता का प्रतीक हर देश में हो यहां कहना है यह प्रोग्राम खरी चौक में किया गया तथा खरी चौक से रैली के माध्यम शोभायात्रा निकाली गई जिसमे कोया वंशी नारी के द्वारा प्रदर्शन किया गया एवं कलेक्टेड पहुंचकर का ज्ञापन भी दिया जिस में उपस्थित पद अधिकारी सुमन लता शाह संगीता उईके एवं कोया वंश की सभी नारी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं भव्य तरीके से रानी दुर्गावती बलिदान बलिदान दिवस मनाया !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button