ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

“पटना की सड़कों पर गूंजा मतदाता जागरूकता का संदेश, जदयू की साइकिल रैली में उमड़ा जनसैलाब”

जदयू की साइकिल रैली से मतदाता सूची पुनरीक्षण को मिला बल, पटना में नेताओं का शक्ति प्रदर्शन

पटना। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने मंगलवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए राजधानी पटना में भव्य साइकिल रैली निकाली। वीरचंद पटेल पथ से शुरू होकर जेपी गोलंबर तक निकली इस रैली में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

रैली में विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान पार्षद रवींद्र प्रसाद सिंह, प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी, अनिल कुमार, संतोष कुशवाहा, अर्चना कुमारी, अमर सिंह, शिव शंकर निषाद, राजीव रंजन पटेल, सुरेंद्र उरांव, राहुल खंडेलवाल और अन्य कई नेताओं ने भाग लिया।

इस मौके पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि यह अभियान किसी एक पार्टी का नहीं, बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने का अभियान है। उन्होंने कहा, “मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में सभी राजनीतिक दलों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर भागीदारी करनी चाहिए। लोकहित से जुड़े ऐसे महत्त्वपूर्ण मुद्दे पर सियासी चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा कि जदयू लोकतांत्रिक मूल्यों की हमेशा से पक्षधर रही है और इसी भावना से प्रेरित होकर पूरे प्रदेश में साइकिल रैलियों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि आम लोग जागरूक हों और कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित न रह जाए।

साइकिल रैली के जरिए जदयू ने यह स्पष्ट संदेश देने की कोशिश की कि मतदाता जागरूकता लोकतंत्र की आत्मा है और इसमें हर दल और हर नागरिक की भूमिका अहम है।

@ State Incharge Animesh Anand

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button