
पटना सिटी ने खोया गरीबों का मसीहा: डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव का निधन
पटना सिटी, जीतू लाल लेन के निवासी और क्षेत्र के जाने-माने सर्जन एवं फिजिशियन डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके निधन की खबर से चिकित्सा जगत के साथ-साथ आमजन के बीच शोक की लहर दौड़ गई है।
डॉ. श्रीवास्तव न सिर्फ एक कुशल चिकित्सक थे, बल्कि एक ऐसे संवेदनशील इंसान भी थे जो वर्षों तक गरीब और जरूरतमंद मरीजों का नि:स्वार्थ इलाज करते रहे। उन्हें क्षेत्र में “गरीबों का मसीहा” कहा जाता था, और यह उपाधि उनके सेवा कार्यों के लिए पूरी तरह न्यायोचित थी।
उनका जीवन समाज सेवा, सरलता और समर्पण की मिसाल रहा। उन्होंने न जाने कितनी जिंदगियों को छुआ, और संकट की घड़ी में लोगों को संबल दिया। आज वे हमारे बीच भले ही नहीं हैं, लेकिन उनकी सेवा की विरासत सदैव जीवित रहेगी।
ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति दे।
हम सबकी ओर से श्रद्धांजलि एवं शत-शत नमन।