पटना एनकाउंटर: खेमका हत्याकांड का आरोपी विकास उर्फ राजा ढेर, मां का भावुक वीडियो वायरल

पटना एनकाउंटर: खेमका मर्डर केस का आरोपी विकास उर्फ राजा ढेर, मां का भावुक वीडियो आया सामने
पटना।
बिहार की राजधानी पटना में चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक विकास उर्फ राजा को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया। यह एनकाउंटर मंगलवार तड़के मालसलामी थाना क्षेत्र के पीरदमरिया इलाके में हुआ। पुलिस ने दावा किया है कि विकास ने छापेमारी के दौरान फायरिंग की, जिसके जवाब में उसे ढेर कर दिया गया।
पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्तौल, एक गोली और कई कारतूस बरामद किए हैं। विकास के शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेजा गया है।
क्या है मामला?
गोपाल खेमका की हत्या मामले में पुलिस पहले ही शूटर को गिरफ्तार कर चुकी है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि हत्या में प्रयुक्त हथियार विकास उर्फ राजा ने ही उपलब्ध कराया था। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार रात छापेमारी की थी।
पुलिस के मुताबिक, छापेमारी के दौरान विकास ने पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मां का भावुक वीडियो वायरल
विकास के एनकाउंटर के बाद उसकी मां शांति देवी का एक भावुक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वह बदहवासी की हालत में सड़क पर चलती दिख रही हैं। मीडिया के सवालों पर उन्होंने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे उन्होंने बेटे को खाना खिलाया था और साढ़े दस बजे वह घर से बाहर निकला। जब पत्रकारों ने पूछा कि आप विकास की कौन हैं, तो उन्होंने टूटे शब्दों में बस “मम्मी… मम्मी…” कहती रहीं।
परिवार में पसरा मातम, उठे सवाल
एनकाउंटर के बाद परिवार और मोहल्ले में शोक का माहौल है। वहीं, कुछ स्थानीय लोग और समाजिक संगठन एनकाउंटर की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
(नोट: यह रिपोर्ट समाचार एजेंसी से प्राप्त सूचनाओं एवं मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है।)