छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

Chhattisgarh News  भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महिला मोर्चा द्वारा रविवार को कचहरी चौक पर धरना प्रदर्शन कर जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष रजनी साहू एवं महिला मोर्चा के पदाधिकारियों के ऊपर 25 मई हुए

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़

 एफ आई आर के विरोध में धरना प्रदर्शन कर एफ आई आर वापस लेने की मांग की तथा प्रदेश में 2000 करोड रुपए के शराब घोटाले को लेकर आंदोलन किया भाजपा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों को दबाने का प्रयास कर रही है शांतिपुर अहिंसक आंदोलन पर एफ आई आर कहीं से भी उचित नहीं है सरकार लोकतंत्र का गला घोटने पर आमादा कांग्रेस की भूपेश सरकार ने गंगाजल लेकर कसम खाई थी कि सत्ता में आते ही प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी करेंगे किंतु सत्ता में आते ही मुकर गई और शराब की होम डिलीवरी होने लगी तथा गली गली शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले से हो रही है भाजपा सदन में जब शराबबंदी को लेकर के उनके वादे को याद दिलाती है तो कांग्रेसी कुटिल मुस्कान करके रह जाते हैं शराबबंदी तो नहीं हुई किंतु शराब गली गली में अवैध रूप से बिक रही है नकली शराब पीने से नवगढ़ ब्लॉक ग्राम रोकता में 3 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई जिसमें जिसमें 1 सैनिक भी था किंतु यह निकम्मी सरकार मृतकों के घर सांत्वना देर तक नहीं गई महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष रजनी साहू एवं 40 बहनों पर हुए f.i.r. पर कड़े शब्दों में निंदा की तथा उन्होंने कहा कि यदि एफ आई आर वापस नहीं होता है तो प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा उन्होंने कहा कि महिला मोर्चा डरने वाले नहीं हैं कांग्रेश की भूपेश सरकार जितने भी अन्याय अत्याचार कर ले हम रुकने वाले नहीं हैं हम इस अन्याय और अत्याचारी सरकार का विरोध करेंगे सरकार अपनी गलती को सुधारें तथा महिलाओं पर हुए f.i.r. को वापस ले भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल ने कड़े शब्दों में भूपेश सरकार की बरसना की कांग्रेश की अत्याचार सरकार जितने भी जुल्म कर ले हम उसका मुकाबला करेंगे तथा भारतीय जनता पार्टी लोकगीत के लिए जनता की आवाज बुलंद करती रहेगी भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रजनी साहू ने ने कहा कि विगत 25 मई को जिला महिला मोर्चा द्वारा शांतिपूर्ण एवं अहिंसक आंदोलन कर सोई हुई भूपेश सरकार को जगाने हेतु आंदोलन किया लोकतंत्र में विपक्ष का परम दायित्व है की वह शपथ के गलत निर्णय होगा पुरजोर विरोध करें हमारी बहनों ने तपती दोपहरी में जनता की आवाज को पहुंचाने का कार्य क्या है

आगे भी हम जनता के हित में आंदोलन करते रहेंगे चाहे हमारे ऊपर कितने भी एफ आई आर किया जाए महिला मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर आज धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया धरना प्रदर्शन उपरांत नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रानी राजपूत प्रदेश महामंत्री विभा अवस्थी डॉ किरण बघेल के साथ-साथ प्रदेश की पूरी टीम एवं जिला महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष महामंत्री के साथ-साथ की पूरी टीम ज्ञापन देने हेतु जानकी थाना जाने के निकले रास्ते में प्रशासन द्वारा मेरी केक लगा कर के तथा 15 फीट रास्ते को अवरुद्ध कर दिया किंतु महिला मोर्चा की बहनों ने इसकी परवाह किए बगैर बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़े एसडीएम के आने पर उन्हें ज्ञापन सौंपकर एफ आई आर वापस लेने का अनुरोध किया धरना प्रदर्शन का संचालन महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री विभा अवस्थी ने किया एक कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले शक्ति जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत सिंह नंदनी जिला प्रभारी पुनीता दरिया सुलोचना यादव वैशाली रतनापरखी राजवाड़े कल्याणी साहू संतोषी सिंह शिखा शर्मा ममता सिंह भूरी बाई मधु राठौड़ पूजा राठौर अनीता कैमरा कुमार सोनी उर्मिला निर्मलकर प्रेमलता कौशिक जानकी कहरा चंद्रकांत राठौर नवनीत आकार रक्षा चंद्रा दिलेश्वर साहू लता निर्मलकर जया मोंटू पूनम राय रजनीश सोनी संतोषी महिला मोर्चा संतोषी दुबे अमर सुल्तानिया अभिमन्यु राठौर शिव शर्मा आशुतोष गोस्वामी गोलू दुबे रितेश अग्रवाल आदि पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित थे उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा ने दी !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button