उत्तराखण्डराज्य
Uttarakhand News विश्व पर्यावरण दिवस पर आप सबको बहुत–बहुत शुभकामनाएं।

रिपोर्टर चौधरी गुफरान अहमद देहरादून उत्तराखण्ड
पर्यावरण की अवहेलना के गंभीर परिणाम परिलक्षित हो रहे हैं, आइये! हम सब विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्पवान हों। आज विश्व पर्यावरण क़े शुभ अवसर पर उत्तराखण्ड क़े शासन व प्रशासन को अवगत कराना चाहता की जिस प्रकार उत्तराखण्ड में पेड़ व आम क़े बगिचो को काटा जा रहा हैं इसका सीधा प्रभाव आम जन्ता पर पड़ रहा जिसके कारण से यहाँ पर कंई प्रकार बीमारियां हो रही हैं अवैध रूप से बगीचे पछवादुन में काट दिये गये! शासन व प्रशासन ऐसे ही ऑंखें बन्द करकें पड़ा रहा तो जो बगीचे अभी बचें हैं वो भी आम क़े फल की फ़सल क़े बाद काटे जायेंगे शासन व प्रशासन की मिली भगत से ही बगीचे काटे जा रहें हैं

Subscribe to my channel