
रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
उन्होंने गौठान का निरीक्षण किया, गौठान में भारी अव्यवस्था का आलम चारो ओर दिखाई दिया। नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने देखा कि गौठान में एक भी गाय नहीं है गौ माताओं के लिये यहां पर किसी प्रकार के चारे की व्यवस्था नहीं है, कोई छाया का इंतजाम नहीं है, पानी की व्यवस्था नहीं है, न ही यहां के गौठन में कोई चौकीदार है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित महिलाओं से जानकारी ली, वहां उपस्थित ग्रामीणजनों ने बताया कि यहां का गौठान गलत जमीन पर तैयार किया गया है, यह तालाब का जमीन है, बरसात कि दिनों में यहां पानी का भराव होता है, असुविधा रहती है। यहां उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि गोबर खरीदी के लिए टारगेट पूरा करने के लिए बाध्य किया जाता है तथा प्रशासन के अधिकारी उन पर दबाव बनाते है। गौठान के बगल में जो बाड़ी है उसे पंचायत संचालन करता है, उसके लिए कोई राशि नहीं मिली है वे अपनी ही व्यवस्था से चला रहे है।
नेता प्रतिपक्ष चंदेल निरीक्षण करके लौटने के बाद बताया कि गौठान में भारी भ्रष्टाचार का आलम है, सभी गौठान भूपेश सराकर का नया भ्रष्टाचार का प्रोजेक्ट है। गोबर खरीदी, गौमूत्र खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट भूपेश व कांग्रेस की सरकार का नये किस्म के भ्रष्टाचार करने की प्रक्रिया को निजात किया है।