–, मां की असमय मौत से छोटे बच्चे हुए अनाथ, परिवार ने लगाया लापरवाही का आरोप, डॉक्टर महीनों से क्लिनिक पर नहीं आ रहे थे, पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू की
लोकेशन
अतरौली, जनपद अलीगढ़
- पूरी खबर
अतरौली क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। राठी चौराहा के सामने माहेश्वरी क्लिनिक में इलाज कराने पहुंची 25 वर्षीय महिला की इंजेक्शन लगने के तुरंत बाद मौत हो गई। मृतका के पिता मोहकम सिंह ने बताया कि उनकी पुत्री सर्वेश की शादी आठ वर्ष पूर्व इस्माइलपुर गांव में हुई थी, लेकिन पति की मृत्यु हो चुकी थी। वह अपनी मायके में ही रह रही थी।
शनिवार को सर्वेश को पेट में दर्द और तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए परिवारजन क्लिनिक लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टर जगदीश मौजूद नहीं थे और पिछले एक महीने से क्लिनिक कंपाउंडर ही चला रहा था। कंपाउंडर ने इंजेक्शन लगाया तो सर्वेश की हालत अचानक बिगड़ गई। घबराहट और सांस लेने में दिक्कत होने के बाद कंपाउंडर ने ऑक्सीजन की बात कही, लेकिन थोड़ी देर में ही महिला ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद कंपाउंडर महिला को अपनी गाड़ी में डालकर सांवरिया अस्पताल ले गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद वह फरार हो गया। मौत की खबर सुनकर गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने डॉक्टर और कंपाउंडर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की।
घटना की सूचना पर अतरौली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी। वहीं, महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है और मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठ जाने पर गांव में गम का माहौल है।Ī