छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

Chhattisgarh News भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक हुई आयोजित

भाजपा 30मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाएगी

रिपोर्टर नरेंद्र मेश्राम नारायणपुर छत्तीसगढ़

नारायणपुर -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के मौके पर भारतीय जनता पार्टी 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान समस्त लोकसभा क्षेत्रों में चलायेगी। भाजपा जिला कार्यालय में आज भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से भाजपा के विशेष जनसंपर्क अभियान में सतत व सक्रिय रूप से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने का आवहन किया गया। भाजपा जिला संगठन प्रभारी भरत मटियारा ने बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर एक माह तक चलाये जाने वाले विशेष जनसंपर्क अभियान में संगठन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम सभी जिला, मण्डल, शक्ति केन्द्र एवं बूथ स्तर पर आयोजित किये जायेंगे। जिसमें व्यापक जनसंपर्क, लाभार्थी संपर्क, समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से संपर्क सहित घर-घर में दस्तक देकर मोदी सरकार की नीतियों व उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाना है। वही बैठक को विधानसभा प्रभारी मनोज जैन ने कहा कि संगठन का यह अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसमें एक एक कार्यकर्ता को अपना संपूर्ण समय देना है। विशेष जनसंपर्क अभियान में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रुपरेखा व दायित्व तय हो चुके हैं। सभी की सहभागिता व समर्पण भाव से जनता के बीच पहुंचना है। आगे बैठक को भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम ने कहा कि विशेष जनसंपर्क अभियान में आमजन से सीधे संपर्क के साथ ही जनसभा,रैलियां, पत्रकारिता, प्रबुद्ध सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से संपर्क कर बैठकें की जायेंगी। छत्तीसगढ़ में चंद महीने बाद विधानसभा चुनाव है। कांग्रेस के कुशासन और उनकी दोषपूर्ण नीतियों को भी कार्यकर्ता जनता के बीच उजागर करें और मैदान में मुकाबले के लिये उतरें। बैठक को भाजपा जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे ने कहा कि इस अभियान में प्रत्येक कार्यकर्ता का भूमिका महत्वपूर्ण होगी। एक माह तक चलने वाले इस विशेष जनसंपर्क कार्यक्रम में भाजपा के कार्यकर्ता अपनी पूरी ऊर्जा झोंकें। जिला कार्यसमिति बैठक का संचालन महामंत्री संजय नंदी आभार प्रदर्शन प्रभुनाथ देवांगन ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से सोनू कोर्राम, मरण शील, संदीप झा,जयप्रकाश शर्मा, प्रताप मंडावी, संतनाथ उसेंडी, पंकज जैन, सुदीप झा, मनोज चालकी, सुकमन कचलाम, अविनाश देवांगन, आकाश ठाकुर, नानू नाग, रोशन गोलछा, राहुल पटेल, दिपेन्द्र भोयर, मोती वड्डे,सोमजी कावड़े, लल्ला नाग, पम्मू उसेंडी, कार्तिक पढ़िहार महिला नेत्री रीता मंडल, केसर निषाद, प्रमिला प्रधान,संध्या पवार,अनिता कुरेटी, पुष्पलता मांझी, शांति ठाकुर, रामबत्ती देवांगन, जयबती कचलाम, राधिका वड्डे आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button