
रिपोर्टर कुलभूषण वर्मा फतेहगढ़ साहिब पंजाब
सिविल सर्जन डॉ. दविंदरजीत कौर के निर्देशानुसार प्रखंड पीएचसी. चनारथल कलां के अधीन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को चश्में वितरित किए गए।आज सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चनारथल कलां में आर, बी, एस, के के मेडिकल ऑफिसर डॉ.नवाब मुहम्मद व ब्लॉक एक्सटेंशन शिक्षक महावीर सिंह ने स्कूल की प्रधानाचार्या हरदीप कौर को 20 दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को चश्मा भेंट किया। उन्होंने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सरकारी व एडेड स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का साल में एक बार और आंगनबाड़ियों में पंजीकृत सभी बच्चों का साल में दो बार चेकअप किया जाता है और इस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 40 बीमारियों का सरकारी व एडेड स्कूलों और आंगनबाड़ियों में पंजीकृत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों का उपचार सरकार द्वारा पूर्णतः निःशुल्क किया जाता है।