
रिपोर्टर नरिंदर कुमार सेठी अमृतसर पंजाब
थाना रंजीत एवेन्यू में तैनात एएसआई हरप्रीत सिंह ने बताया कि उनको मुखबर खास ने जानकारी दी कि रंजीत एवेन्यू में जो घर बंद पड़े होते हैं उनमें चोरी करने के नियत से दो नौजवान एक कोठी के अंदर गए हैं अगर छापेमारी की जाए तो उनको पकड़ा जा सकता है पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस पार्टी समेत वहां पर पहुंचे तो एक नौजवान वहां से भाग गया और दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया यह दोनों नौजवान फैजपुरा में रहने वाले हैं जिस नौजवान को पकड़ा है उसका नाम राहुल है और जो भाग गया उसका नाम सनी है पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है इनके ऊपर पहले भी मुकदमा दर्ज है