पंजाबराजनीतिराज्य

Punjab News पुलिस स्टेशन रंजित एवेन्यू एएसआई हरप्रीत सिंह चोरी करने वाले एक नौजवान को पकड़ा एक हुआ फरार

रिपोर्टर नरिंदर कुमार सेठी अमृतसर पंजाब

थाना रंजीत एवेन्यू में तैनात एएसआई हरप्रीत सिंह ने बताया कि उनको मुखबर खास ने जानकारी दी कि रंजीत एवेन्यू में जो घर बंद पड़े होते हैं उनमें चोरी करने के नियत से दो नौजवान एक कोठी के अंदर गए हैं अगर छापेमारी की जाए तो उनको पकड़ा जा सकता है पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस पार्टी समेत वहां पर पहुंचे तो एक नौजवान वहां से भाग गया और दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया यह दोनों नौजवान फैजपुरा में रहने वाले हैं जिस नौजवान को पकड़ा है उसका नाम राहुल है और जो भाग गया उसका नाम सनी है पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है इनके ऊपर पहले भी मुकदमा दर्ज है

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button