Madhya Pradesh News : 24 सितंबर को कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा निकल जाएगी विशाल चुनरी यात्रा

रिपोर्टर रवि कुमार धाकड़ देवास मध्य प्रदेश
टोंकखुर्द आने वाली नवरात्रि पर्व को लेकर सेंधव धर्मशाला में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के मार्गदर्शन में एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष पोप सिंह जिरवाय ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश पांदा शहर कांग्रेस अध्यक्ष नितेश धाकड़ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुरेश सिंह चांदना पूर्व विधायक प्रतिनिधि रऊफ कुरैशी नगर परिषद उपाध्यक्ष आरिफ पटेल, के नेतृत्व में आने वाले पर्व नवरात्रि को चुनरी यात्रा के संबंध में कांग्रेस जनों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि झरनेश्वर महादेव मंदिर से लेकर स्थानीय शक्ति माता मंदिर तक प्रतिवर्ष कांग्रेस जनों द्वारा चुनरी यात्रा निकाली जाती है जिसमें हजारों हजार महिलाएं एवं पुरुष भाग लेते हैं कांग्रेस का सिद्धांत है धर्म भी
होगा और कर्म भी होगा धर्म के आधार पर बटवारा नहीं होगा धर्म और कर्म को साथ लेकर हम कांग्रेस के लोग माता को चुनरी चढ़ाने के लिए यात्रा निकालते हैं जिसमें कांग्रेस के छोटे से छोटे कार्यकर्ता से लेकर सभी की जिम्मेदारी तय की जाती है जो पार्टीया सत्ता के लाभ के लिए धर्म के आड़ में राजनीति कर रहे हैं वह एक तरह से देश की बुनियाद में जहर घोलने का काम कर रहे हैं इसके लिए जनता को जागरूक होना पड़ेगा अभी हमारे पड़ोसी देश
नेपाल में बांग्लादेश में श्रीलंका में उस देश के लोग जागरूक हैं हमारे यहां पर भी समय लगेगा जनता जागरूक होगी इस देश में धर्म जाति पाति मजहब का कोई स्थान नहीं है विकास कारे और हमसे वोट की आशा रखिए इस अवसर पर रुस्तम पटेल विष्णु सुनवानिया जीतू गालोदिया इरफान पटेल कृपाल मकवाना विक्रम सिंह गालोदिया विक्रम सिंह बामनिया देवली सरपंच श्याम भंडारी सोहराब पटेल मांगीलाल रैकवार डॉ धीरज सिंह सेंधव प्यार सिंह ठाकुर