Madhya Pradesh News : कार्यालय पुलिस चौकी निसरपुर थाना कुक्षी जिला धार (म.प्र.) दिनांक 15.09.2025 को मिली बड़ी सफलता

रिपोर्टर नरेन सेप्टा धार मध्य प्रदेश
कुक्षी पुलिस चौकी निसरपुर द्वारा शातिर चोरो व चोरी की मोटर खरीदने वाले से 01 लाख 62 हजार 500 रुपये किमती मोटर पम्प किसानो की कुल 8 मोटर मोटर पम्प व 01 मोटर सायकिल बरामद किया एंव चोरी की मोटर पम्प खरीदने वाले को गिरफ्तार किया गया । नर्मदा नदी एवं नेहरो तथा किसानो के खेत के कुओ से मोटर पम्प चुराना कबूल किया । थाना- कुक्षी पुलिस चौकी निसरपुर जिला धार नाम आऱोपी अनिल पिता मगन अजनारे जाति भील उम्र 30 वर्ष निवासी खण्डवा । पिन्टू पिता प्रताप बामनिया जाति भील उम्र 22 वर्ष निवासी निम्बोल । रूस्तम पिता सुभान अजनारे जाति भील उम्र 28 वर्ष निवासी खण्डवा . प्रवीण उर्फ भय्यु पिता डोंगरसिंह भुरिया जाति भील उम्र 23 वर्ष निवासी खण्डवा । जप्त मश्रुका तीन पनडुब्बी मोटर पम्प किमती 62500 रुपये पांच मोटर पम्प किमती 50 हजार रुपये एक चोरी में उपयोग की गई एक डिस्कवर मोटर सायकल बजाज कम्पनी की किमती 50 हजार रुपये । दिनांक 11.09.2025 को फरियादी राजेन्द्र पिता मनोहर मुजाल्दा जाति भीलाला उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम खण्डवा बयड़ीपुरा ने अपने कुंए से तीन एच पी की पनडुब्बी मोटर पम्प चोरी होना एवं गांव के अनिल पिता मदन भील निवासी खण्डवा के ऊपर शंका होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी रिपोर्ट पर से थाना कुक्षी पर अपराध क्रमांक 422/2025 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी ने थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव एवं चौकी प्रभारी उनि रवि वास्के को चोरी गई मोटर पम्पो की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री विजय डावर एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) कुक्षी श्री सुनिल गुप्ता के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी चौकी प्रभारी निसरपुर उनि रवि वास्के को पुलिस टीम का गठन कर चोरी गई मोटर पम्पो की तलाश हेतु निर्देशित किया थाना कुक्षी पुलिस चौकी निसरपुर टीम द्वारा संदेही अनिल पिता मदन भील निवासी खण्डवा को पुछताछ हेतु चौकी निसरपुर लेकर आये । जिसे मोटर पम्पो की चोरी संबंन्ध मे पुछताछ करते पहले आना कानी करने लगा फिर तकनिकी एवं मनोवेज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर अपने दो साथी रूस्तम पिता सुभान अजनारे जाति भील उम्र 28 वर्ष निवासी खण्डवा एवं प्रवीण उर्फ भय्यु पिता डोंगरसिंह भुरिया जाति भील उम्र 23 वर्ष निवासी खण्डवा के साथ मिलकर राजेन्द्र मुजाल्दा के खेत के कुंए से पनडुब्बी मोटर चुराकर मोटर सायकल पर रखकर ग्राम निम्बोल के पिन्टु पिता प्रताप भील को बेचना बताया । फिर साथी आरोपी प्रवीण एवं रुस्तम को पकड़कर चौकी लाकर पुछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया एवं ग्राम पिपल्या के राधेश्याम पाटीदार के कुंआ एवं आसपास के क्षैत्रो से नेहरो एवं नदियो से मोटर पम्प चुराना कबुल किया । राजेन्द्र की मोटर पम्प खरीदने वाले आरोपी पिन्टु को पकड़कर पुछताछ करने पर उक्त तीनो आरोपी से 1500 रुपये में मोटर पम्प खरीदना और कपास के खेत में छुपाकर रखना बताने से पिन्टु के कब्जे पनडुब्बी मोटर पम्प जप्त की गयी ।तथा उक्त आरोपीगणो से अलग अलग स्थानो से सात अन्य मोटरे जिसमें ग्राम पिपल्या के राधेश्याम पाटीदार निवासी पिपल्या की मोटर पम्प भी शामिल है । इस उल्लेखनीय सफलता में थाना प्रभारी कुक्षी निरीक्षक राजेश यादव, चौकी प्रभारी निसरपुर उनि रवि वास्के सउनि. भुवान चौहान सउनि. शंकरसिंह तोमर सउनि.थानसिंह जमरा प्रआर. 816 प्रकाश भाबर आर. 90 गौरव सोंलकी आर.469 अरुण पटेल आर. 968 सुभाष चौहान आर. 55 रविन्द्र अलावे आर. 679 किशन मण्डलोई आर. 265 थानसिंह आर. 1074 अर्जुन मोरे आर. 64 रामकिशोर आर. प्रशान्त सायबर सेल का विशेष योगदान रहा है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी धार द्वारा उक्त टीम को ईनाम की घोषणा की गयी ।