ब्रेकिंग न्यूज़
Madhya Pradesh News : खेत पर काम कर रहे मां बेटे पर सुवर ने किया हमला

रिपोर्टर राहुल वर्मा जिला देवास मध्य प्रदेश
ग्राम इकलेरामाताजी में शनिवार की सुबह खेतों में काम कर रहे मां बेटे पर पीछे से अचानक जंगली सूअर ने हमला कर दिया हमले में दोनों घायल हो गए जिनका इलाज इंदौर एमवाय अस्पताल में चल रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम इकलेरा माताजी निवास कलाबाई पति रमेश चंद्र परमार तथा उनके बेटे अशोक परमार अपने खेत पर मूंगफली तोड़ने का काम कर रहे थे तभी अचानक पीछे से जंगली सूअर ने दोनों पर हमला कर दिया हमले में कलाबाई को हाथ तथा कान में एवं अशोक को पैर में सूअर के काटने से गंभीर रूप से घायल हो गए।