उत्तरप्रदेशराजनीतिराज्य

Uttar Pradesh News उतरौला में हुई भाजपा की शानदार जीत समर्थकों ने मनाया जश्न l

ब्यूरो चीफ ताजुद्दीन बलरामपुर उत्तर प्रदेश

बलरामपुर उतरौला,नगर निकाय चुनाव उतरौला में भाजपा प्रत्याशी सविता गुप्ता पत्नी अनूप चंद्र गुप्ता को 76 34 मत मिले जबकि सपा समार्थित प्रत्याशी एजाज मलिक को 7329 मत मिला भाजपा प्रत्याशी ने 305 वोट से जीत हासिल की है,यह जीत उतरौला के लिए एक ऐतिहासिक जीत है जश्न में डूबे समर्थक अपने नगर अध्यक्ष को माला फूल पहना कर जोरदार स्वागत किया एक दूसरे को खुशी में मिठाई खिला कर मुंह मीठा कर रहे हैं

नगर अध्यक्ष के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है, बलरामपुर में भाजपा प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू को 16 955 मत मिले जबकि बसपा प्रत्याशी शाबान अली को मत 9367 मिला, भाजपा प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू 7588 वोट से जीत हासिल की नगर पंचायत पचपेड़वा भाजपा प्रत्याशी रवि कुमार वर्मा को 4399 मत पाकर विजई हुऐ है,नगर पंचायत गैसड़ी अध्यक्ष पद भाजपा प्रत्याशी प्रिंस कुमार 1983 मत पाकर विजय हुऐ ,नगर पंचायत तुलसीपुर अध्यक्ष पद कहकशा पत्नी स्वर्गीय फिरोज पप्पू विजय हुई

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button