उत्तरप्रदेशराजनीतिराज्य

Uttar Pradesh News कानपुर नगर की तहसील घाटमपुर आदर्श नगर पालिका परिषद घाटमपुर में नगर पालिका चुनाव में जीत का परचम निर्दलीय महिला प्रत्याशी गजाला तबस्सुम ने फहराया जिन्हे 4774 मत प्राप्त हुए

रिपोर्टर कमलेश कुमार शुक्ला कानपुर नगर उत्तरप्रदेश

 दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी चद्रकाति सचान पत्नी विजय सचान को 4666 मत प्राप्त हुए
के के शुक्ल जिला संवाददाता कानपुर नगर यूपी गजाला बनी नगर पालिका अध्यक्ष घाटमपुर रितु सचान सभासद कानपुर स॓बाददाता गजाला तबस्सुम ने घाटमपुर नगरपालिका अध्यक्ष पद पर विजयी होकर समाज वादी पार्टी प्रत्याशी चद्रकाति सचान को 84 वोटों से हराया घाटमपुर में आज तक किसी पार्टी का प्रत्याशी नहीं जीता निर्दलीय ही जीतते रहें लेकिन इस वर्ष पहली बार ए आई एम आई एम का निकाए चुनाव में पहली बार खाता खुला वह भी गजाला तबस्सुम के नाम रहा गज़ाला ने कडे मुकाबला में सपा उम्मीदवार चंद्रकाति सचान पत्नी विजय सचान को 84 मतों से हराया नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासद को उप निर्वाचन अधिकारी अमित ओमर ने जीतें हुए प्रत्याशी को प्रमाण पत्र जारी किया गया है

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button