उत्तरप्रदेशराजनीतिराज्य

Uttar Pradesh News नगर पंचायत टूंडला से निर्दलीय प्रत्याशी चौधरी भंवर सिंह ने 321 वोट से विजय हासिल करके डंका बजाया है समर्थकों ने निज निवास पर जाकर किया भव्य स्वागत 

रिपोर्टर अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद उत्तरप्रदेश

नगर पंचायत टूडला जिला फिरोजाबाद से निर्दलीय प्रत्याशी चौधरी भंवर सिंह ने नगर टूंडला में 321 वोटों से विजय हासिल की है नगर टूंडला के लोगों के आशीर्वाद से गौरव को बढ़ाया है इस शुभ अवसर पर आज दिनांक 14 5 2023 को निर्दलीय प्रत्याशी चौधरी भंवर सिंह के निज निवास पर सपोर्टर ओं का लगा है तादा विजय हुए प्रत्याशी को समर्थकों के द्वारा पुष्प हार प्रतीक चिन्ह कॉल पहनाकर पगड़ी बांधकर मिठाईयां खिलाकर किया जा रहा है भव्य स्वागत वहीं पर चौधरी भंवर सिंह के द्वारा अपने प्रशंसकों एवं सहयोग क्यों का आभार व्यक्त करते हुए बताया मैं पहले भी नगर पंचायत टूंडला का चेयरमैन रह चुका हूं जनता के बीच में रहकर मैंने जनता के दर्द को समझा है

जनता के कार्य को कराया है जनता की समस्याओं को सुना है जनता का दर्द मेरा दर्द है आगे भी में जनता के कदम से कदम मिलाकर चलूंगा हर समस्या का समाधान होगा यही मेरा कर्तव्य है इसके साथ-साथ नगर टूंडला में पानी की व्यवस्था को दूरस्थ कर आऊंगा टूटी-फूटी सड़कों को बनवाऊंगा और जो आज तक कार्य अधूरे पड़े हुए हैं उनको पूर्ण कर आऊंगा यह मेरा संकल्प है जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद देने के साथ-साथ मेरे लिए अपना जमकर मतदान भी किया है मैं नगर टूंडला की समस्त वोटर सपोर्टर ओं का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करता हूं

 

 

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button