
रिपोर्टर कमल कुमार राठौड़ कोटा राजस्थान
रामगंजमंडी में आम आदमी पार्टी मैदान में है और आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी रामगंजमंडी में अपनी पकड मजबूत कर रही है इसी के चलते पार्टी के बड़े पदाधिकारीओ ने मिल कर ये निर्णय लिए ह की रामगंजमंडी विधानसभा को चार भागों में विभाजित करें और रामगंजमंडी में चार ब्लॉक विभाजित किये है तथा चार ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किये जिसमे एक कमल जुनिवार की भी ब्लॉक अध्यक्ष रामगंजमंडी विधानसभा के पद पर नियुक्ति की गई साथ ही पार्टी के कार्येकर्ता मौजूद रहे