मध्यप्रदेशशिक्षा

Madhya Pradesh News उमरिया में मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्स डे:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में नर्सों को साल श्रीफल देकर युवाओं ने किया सम्मान

रिपोर्टर कंचन साहू उमरिया मध्य प्रदेश

उमरिया- अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के उपलक्ष्य पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा जिला उमरिया विकासखंड बिरसिंहपुर पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यरत नर्सों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान कर नर्स दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने कहा कि चिकित्सकों के साथ हमारे नर्सिंग कर्मी कोरोना संक्रमण के समय लोगों की रक्षा में जी जान से जुटे रहे।नर्स कोरोना योद्धा के रूप में मानवता के सच्चे रक्षक रहे। नर्सें स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं। सेवा परमो धर्म के उद्देश्य से नर्स कार्य करती हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वह पहली पंक्ति में खड़ी रही। उनकी कड़ी मेहनत और लगन के लिए जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी जान गंवाने वाली नर्सों को नमन भी किया गया। कोरोना काल के वक्त जब मंदिर मस्जिद, गुरुद्वारे बंद थे।उस समय नर्स देवदूत बनकर मरीजों की सेवा में लगी हुई थी। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर युवा टीम ने नर्सों के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि मरीज की सच्ची सेवा नर्स करती हैं। उन्होंने कहा कि, “अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर समर्पण और सेवाभाव की प्रतिमूर्ति सभी नर्सों को बधाई और शुभकामनाएं। स्वास्थ्य सेवा में नर्सों का हमेशा से महत्वपूर्ण स्थान रहा है। चिकित्सक को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है। हमारी नर्स बहनें भी देवी स्वरूप होती हैं, जो निःस्वार्थ भाव से मानवता की सच्ची सेवा कर दूसरों के जीवन को खुशियों से भर देती हैं।””कोरोना संकट काल में नर्स बहनों द्वारा दिन-रात मरीजों की सेवा और कर्तव्य परायणता का दुनिया ने लोहा माना। निर्भीक योद्धा के रूप में आप सबने जिस हिम्मत और हौसले के साथ मानवता की सेवा की है, वह काबिले तारीफ है।”मानवता की सेवा में सदैव तत्पर आप सभी का जज्बा अभिनंदनीय है। कृतज्ञ समाज और राष्ट्र आपके अमूल्य एवं पवित्र सेवा भाव का सर्वदा ऋणी रहेगा। इस दौरान नर्स सरिता डोंडे, अनीता बागड़े, सीमा राठौर , कामना सिंह , आकाश ,युवा टीम से हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,माया सिंह ,राहुल चंद्रवंशी,स्वाति दुबे,राहुल सिंह,सीखा बर्मन एवं सभी उपस्थित रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button